Types of Water Heater: सर्दियों का मौसम चल रहा है. ऐसे में नहाने और कपड़े धोने जैसा कोई भी काम ठंडे पानी के साथ करना बड़ा मुश्किल होता है. जिसके लिए अब गीजर एक बेहतर विकल्प है. लेकिन काफी लोग गैस गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. इसलिए हम आपको आसान भाषा में दोनों में क्या अंतर है. ये बताने जा रहे हैं.


इलेक्ट्रिक गीजर


जैसा कि इसके नाम से आप समझ सकते हैं. ये बिजली पर काम करता है. सर्दियों में इसका प्रयोग पानी को गर्म करने के लिए किया जाता है. इसमें कॉपर की कॉइल का प्रयोग होता है, जो इलेक्ट्रिसिटी को ऊष्मीय ऊर्जा में बदलकर पानी को गर्म करने का काम करती है. एक गीजर के तौर पर इलेक्ट्रिक गीजर का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है. खासकर ऐसी जगह पर जहां लाइट की समस्या नहीं है या काफी कम है. ये रख रखाव के मामले में काफी बेहतर है. इलेक्ट्रिक गीजर दो प्रकार के होते हैं. इलेक्ट्रिक स्टोरेज गीजर और इलेक्ट्रिक इंस्टेंट गीजर. अपनी जरुरत के अनुसार इसे ख़रीदा जा सकता है.


गैस गीजर


गैस गीजर से पानी को गर्म करने के लिए घरेलू गैस यानि एलपीजी का प्रयोग किया जाता है. गैस गीजर से आप तुरंत गर्म पानी लेना शुरू कर सकते हैं. ये गीजर खासकर ऐसे परिवार के लिए काफी बेहतर साबित होते हैं. जहां परिवार के सदस्यों कि संख्या काफी ज्यादा होती है. लेकिन गैस गीजर को लगाने के लिए बेहतर वेंटिलेशन वाला बाथरूम होना जरूरी है. इसमें गैस का प्रयोग होने के कारण आग लगने जैसी घटना की संभावना बनी रहती है. गैस गीजर भी दो प्रकार के होते हैं, इंस्टेंट गैस गीजर (इसमें स्टोरेज सुविधा नहीं होती) और स्टोरेज गैस गीजर.


जिन्हें गर्म पानी स्टोरेज की जरूरत नहीं होती, उनके लिए इंस्टेंट गीजर का विकल्प बेहतर है. स्टोरेज गीजर की जरुरत ज्यादातर बड़े परिवारों में होती है. जहां परिवार के सदस्यों की संख्या ज्यादा होती है. हालांकि स्टोरेज गीजर की डिमांड काफी ज्यादा होती है.


यह भी पढ़ें: I Phone का नाम काफी सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं इस में I का मतलब क्या है?