How To Register in Digi Yatra: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत में डिजी यात्रा सेवा शुरू की थी. सेवा का उद्देश्य चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी (FRT) के आधार पर हवाई अड्डों पर यात्रियों के संपर्क रहित प्रॉसेसिंग करना है. इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को आधार-आधारित सत्यापन और एक सेल्फ इमेज कैप्चर का इस्तेमाल करके खुद को डिजी यात्रा ऐप पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर्ड होने के बाद यात्री कागज के बिना और संपर्क रहित तरीके से समर्थित हवाई अड्डे के टर्मिनलों पर विभिन्न चेक पॉइंट्स से यात्रा कर सकेंगे.


इस सेवा का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि इस सेवा को प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य सूचना (PII) का कोई सेंट्रल स्टोरेज नहीं है. यात्री की आईडी और यात्रा संबंधी जानकारी यात्री के स्मार्टफोन में ही एक सुरक्षित वॉलेट में जमा हो जाएगी. इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि अपलोड किए गए डेटा में ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग किया जाएगा और उपयोग के 24 घंटे के भीतर सभी डेटा को सर्वर से हटा दिया जाएगा.


भारत में डिजी यात्रा की उपलब्धता


शुरुआत में डिजी यात्रा सेवा तीन हवाई अड्डों पर उपलब्ध होगी, जिसमें नई दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डा, बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शामिल हैं. मार्च 2023 तक इस सेवा का विस्तार हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा के हवाई अड्डों तक किया जाएगा. धीरे-धीरे सरकार का लक्ष्य इस सेवा को देश भर के हवाई अड्डों पर उपलब्ध कराने का है. बता दें कि फिलहाल डिजी यात्रा सेवा घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए ही शुरू की जा रही है. डिजी यात्रा ऐप में यात्री सेवा का उपयोग करने के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं जो कि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेज पर उपलब्ध है.


भारत में डिजी यात्रा सेवा के लिए पंजीकरण कैसे करें


यदि आप नई दिल्ली, बेंगलुरु या वाराणसी से यात्रा कर रहे हैं, तो आप डिजी यात्रा सेवा का उपयोग करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करके पंजीकरण कर सकते हैं. 


1. अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आइफोन पर डीजी यात्रा ऐप डाउनलोड करें.
2. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए Get Started बटन पर टैप करें.
3. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर टैप करें.
4. ऐसा करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसको दिखाई देने वाली स्क्रीन पर दर्ज करें.
5. अब स्क्रीन के नीचे वॉलेट विकल्प पर टैप करें.
6. पहचान क्रेडिट विकल्पों पर टैप करें और अपना आधार सत्यापित पहचान प्रमाण पत्र अपलोड करें.
7. अब पूछे जाने पर अपनी सेल्फी अपलोड करें. नियम और शर्तों को एक्सेप्ट कर लें.


यह भी पढ़ें: ओप्पो यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन फोन्स को दिसंबर में मिलेगा लेटेस्ट Android 13-बेस्ड अपडेट