Free Fire Max: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलना नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं. हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्री फायर खेलना और उसमें नए गेमर होने के बावजूद भी जीत हासिल करने का तरीका बताएंगे.


फ्री फायर मैक्स क्या है?


दअरसल, फ्री फायर मैक्स एक बैटल रॉयल गेम है. इस गेम में गेमर्स 50 गेमर्स एक साथ एक हवाई जहाज से पैराशूट लेकर एक युद्ध के मैदान यानी बैटल फील्ड पर उतरते हैं, जिसे गेमिंग की भाषा में मैप कहा जाता है. इस गेम में कई अलग-अलग मैप यानी बैटल फील्ड मौजूद हैं. इस गेम का मास्टर बनने के लिए गेमर्स को हर मैप का चप्पा-चप्पा याद होना चाहिए.


बहरहाल, इन मैप पर 50 गेमर्स एक साथ नीचे उतरते हैं. कोई गेमर्स हवाई जहाज से जल्दी कूद जाता है और मैप की शुरुआत ही में ही लैंड कर जाता है और कोई गेमर हवाई जहाज से कूदने में देरी करते हैं और मैप के अंतिम छोर या कहीं मध्य में लैंड करते हैं. 


उसके बाद सभी गेमर्स सबसे पहले अपने-अपने लिए हथियार जमा करते हैं, जो मैप में जगह-जगह पर रखे होते हैं. गेमर्स को इस बात का हमेशा ध्यान रखना होता है कि वो लैंड करने के बाद तब तक किसी दूसरे खिलाड़ी यानी दुश्मन के सामने ना आए, जब तक उसके पास पर्याप्त हथियार जमा न हो जाए. 


इसे कैसे खेलते हैं?


इस कारण गेमर्स को हमेशा सबसे पहले पर्याप्त हथियार जमा करना चाहिए और इस वजह से गेमर्स लैंड करते वक्त भी लूट कैरेट के आस-पास या मैप में मौजूद फैक्ट्रियों के आस-पास लैंड करना चाहिए. इससे गेमर्स के पास आसानी से हथियार जमा हो जाएंगे. हालांकि, ऐसे इलाके काफी संवेदनशील होते हैं और यहां तुरंत गोलियां चलने की आशंका रहती है. 


ऐसे में हम नए गेमर्स को सलाह देंगे कि वो शुरुआत में ऐसे संवेदनशील इलाकों में लैंड न करें. उनके लिए मैप पर खाली जगह देखकर लैंड करना या मैप के अंतिम छोर पर लैंड करना ही ज्यादा बेहतर हो सकता है.


हथियार जमा करने के बाद सभी गेमर्स एक-दूसरे को मारने के फिराक में रहते हैं. सभी गेमर्स की कोशिश रहती है कि वो जल्द से जल्द बाकी सभी गेमर्स को मार दें और अंत तक जीवित रहे. बता दें कि इस गेम में अंत तक जो गेमर्स जीवित रहता है, वही विजेता बनता है और उसे ही बूयाह (Booyah) की उपाधि मिलती है. 


अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इस गेम में नया गेमर्स अंत तक कैसे जीवित रह सकता है और कैसे विजेता बन सकता है. हम आपको इस सवाल का जवाब अपने अगले आर्टिकल में बताएंगे. हम आपको फ्री फायर मैक्स के बैटल फील्ड पर नए गेमर होने के बावजूद भी अंत तक टिके रहने और जीतने का एक खास तरीका बतएंगे. 


ध्यान दें: फ्री फायर मैक्स के बारे में इस आर्टिकल को लेखक ने अपने अनुभव से लिखा है. ऐसा हो सकता है कि इसमें नए गेमर्स के लिए बताई गई ट्रिक्स कुछ गेमर्स के लिए ठीक न हो.


यह भी पढ़ें:


Indian Bike Driving 3D Cheat Codes (July 2024): नई चीट कोड्स की पूरी लिस्ट, गेमर्स को फ्री में मिलेगी खतरनाक बाइक और कार