स्मार्टफोन में कई नोट्स लेने वाले ऐप्स हैं. Apple के अपना नोट्स है और ऐसा ही Google के पास है. इसका नाम Google Keep है, यह नोट्स लेने, दूसरों के बीच रिमाइंडर सेट करने का एक आसान ऐप है.


What is Google Keep
Google Keep एक नोट लेने वाली सर्विस है जो यूजर्स को डेली वर्क करते समय नोट्स लेने की इजाजत देती है. Google Keep ऑनलाइन एक वेब ऐप के रूप में और Android पर भी उपलब्ध है। Google Keep न केवल यूजर्स को टेक्स्ट स्टोर करने की सुविधा देता है बल्कि फोटो, वीडियो भी एड कर सकते हैं. ऐप का इंटरफ़ेस यूजर्स को पहले से सेव मैसेज को सिंगल-कॉलम और मल्टी-कॉलम दोनों व्यू में देखने की सुविधा देता है.


How to change your Google Keep theme on Android



  • सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कीप ऐप ओपन करें.

  • अब लेफ्ट कॉर्नर पर आ रहीं 3 लाइन्स पर टैप करें.

  • जब मेन्यू ओपन हो जाए तो सेटिंग्स पर टैप करें.

  • अब थीम पर टैप करें और “Light and dark” में से अपना ऑप्सन सिलेक्ट करें.


How to change the background colour of Google Keep on Android



  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल कीप ऐप ओपन करें.

  • अब सेव्ड नोट्स पर टैप करें.

  • अब स्क्रीन के राइट साइड में सबसे नीचे आ रहे 3 डॉट्स पर टैप करें.

  • इसके बाद वह कलर सिलेक्ट करें जिसे आप लगाना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें: बीटा से स्टेबल मोड में शुरू हुई व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर की टेस्टिंग, जल्द होगा रिलीज, इस तरह एक साथ 4 डिवाइस कर सकेंगे कनेक्ट


ये भी पढ़ें: गूगल से कैसे डिलीट करें पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री, जानिए क्या है तरीका