Jio Glass: क्या है जियो ग्लास? यह कैसे करता है काम? जानें इसकी खासियत
Jio Glass बाहर से देखने पर एक आम चश्मे की तरह दिखता है, लेकिन यह आने वाले दिनों में आपके देखने के नजरिए को बदलने की क्षमता रखता है. इस चश्मे को स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है
5G Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2022 भारत को हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट 5G की सौगात दी और इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 का शुभारंभ किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने डेमो जोन में 5जी डिवाइस का एक्सपीरियंस भी लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जियो के पवेलियन में जाकर जियो ग्लास को पहनकर उसका अनुभव बटोरा. जियो ग्लास? अब यह क्या बला है? अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहे हैं तो आइए इनके जवाब जानते हैं. दरअसल, जियो ग्लास एक स्मार्ट डिवाइस है, जिसे गेमिंग और एंटरटेनमेंट के साथ-साथ शिक्षा के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
जियो ग्लास
जियो ग्लास (Jio Glass) बाहर से देखने पर एक आम चश्मे की तरह दिखता है, लेकिन यह आने वाले दिनों में आपके देखने के नजरिए को बदलने की क्षमता रखता है. इस चश्मे को स्मार्ट डिवाइस जैसे स्मार्टफोन और टैबलेट से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके बाद आप इसके जरिए वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं. यह चश्मा 2D के साथ 3D विजुअल्स को भी सपोर्ट करता है. इसमें (1920X 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन तक के वीडियो को चलाया जा सकता है. चश्मे के साथ ऑडियो के लिए इन-बिल्ट स्पीकर भी दिए गए है.
जियो ग्लास के फीचर्स
जियो ग्लास के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसकी मदद से 50 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू में कंटेट को देखकर उसका अनुभव लिया जा सकता है. चश्मे के साथ जियो ग्लास कंट्रोलर का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसके जरिए इसकी ब्राइटनेस को भी कंट्रोल किया जा सकता है. जियो ग्लास, होलोग्राफिक कंटेंट और सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अनुभव को भी बेहतर बना सकता है.
मार्केट में उपलब्ध की जानकारी
जियो (Jio) का दावा है कि इस चश्मे की मदद से एजुकेशन को और बेहतर बनाया जा सकता है. स्टूडेंट्स इस ग्लास को पहनकर 2D और 3D विजुअल से टॉपिक को अच्छे से समझ पाएंगे. अब अगर इसकी उपलब्ध की बात करें तो कंपनी ने अब तक इसकी मार्केट में उपलब्धता की कोई जानकारी साझा नहीं की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्दी ही मार्केट में पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp ने 23 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बैन, जानें बैन की वजह, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं है शामिल?
Upcoming Smartphones in October: अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट