(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बैटरी में mAh का क्या होता है मतलब? 99% लोगों को नहीं पता सही जवाब
mAh meaning in Battery: किसी मोबाइल की बैटरी में mAh जितनी अधिक होती है, वो बैटरी उतनी ही देर तक चलती है.इसके अलावा बैटरी से मोबाइल जितना ज्यादा करंट लेगा, बैटरी उतनी ही जल्दी खत्म होगी.
What is the Meaning of mAh in Battery: जब भी हम कोई नया फोन लेते हैं तो ये जरूर देखते हैं कि हमारे फोन में कितने mAh की बैटरी लगी हुई है. इसी हिसाब से हम फोन को खरीदते भी हैं. इसके साथ ही हम यह बात भी जानते हैं कि जितने mAh की बैटरी होगी हमारा फोन उतनी ही ज्यादा देर तक चलेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैटरी में mAh का क्या मतलब होता है.
क्या होता है mAh का मतलब?
एमएएच का मतलब होता है- Milliampere Hour यानी मिली एम्पीयर घंटा. मिली एम्पीयर घंटा बैटरी की क्षमता का माप है, जो कि इलेक्ट्रिकल चार्ज की मात्रा को दर्शाता है जिसे एक बैटरी अप्लाई कर सकती है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका मोबाइल कितना करंट खींचता है बैटरी से तो आप प्लेस्टोर में जाकर एम्पीयर नाम का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह ऐप आपको बताएगा कि आपके फोन की बैटरी कितनी मिली एम्पीयर करंट सप्लाई कर रही है. साथ ही यह भी दिखाएगा कि एडाप्टर कितना मिली एम्पीयर करंट से बैटरी को चार्ज कर रहा है.
कैसे करती है बैटरी काम
अगर दो बैटरी में एक तरह की mAh रेटिंग होती है, तो वो आमतौर पर समान चार्ज को सप्लाई करने की क्षमता रखती है. उदाहरण के तौर पर अगर एक बैटरी की रेटिंग 2000 mAh है, तो वो ऐसा चार्ज स्टोर कर सकेगी जिसमें 2000 मिलीएम्पीयर की मात्रा शामिल होती है. एक दूसरी बैटरी जिसकी रेटिंग 3000 mAh है, उसमें 3000 मिलीएम्पीयर का चार्ज स्टोर किया जा सकता है.
मोबाइल फोन काम करने के लिए बैटरी से करंट भी लेता है. आप मोबाइल पर जितना ज्यादा काम करेंगे तो मोबाइल बैटरी से उतना ही ज्यादा करंट लेगा. उदाहरण के रूप में मान लेते हैं कि आपके फोन की बैटरी 3000 mAh की है. अगर मोबाइल बैटरी से 3000 मिली एम्पीयर लेगा तो इसका मतलब बैटरी 1 घंटे तक टिकेगी.
यह भी पढ़ें:-