Smartphone Resolution: जब आप किसी स्मार्टफोन को खरीदने जाते हैं तो आपने जरूर सुना होगा कि स्मार्टफोन 1080p, 1440P या 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. क्या आपने कभी सोचा है कि इसका मतलब क्या होता है? अगर नहीं, तो यह खबर आपके काफी काम की है. दरअसल, रेजोल्यूशन यह बताता है कि किसी इमेज में Dots या Pixels की संख्या कितनी है. अब सवाल आता है कि भई डॉट्स या पिक्सल से हमें क्या लेना देना? तो जनाब डॉट्स या पिक्सल से ही कोई तस्वीर क्लियर दिखाई देती है. इन पिक्सेल की संख्या हजारो से लेकर लाखो में होती है. ध्यान रहे कि जितनी ज्यादा पिक्सेल की संख्या होगी उतनी ही अच्छी इमेज की क्वालिटी आएगी. आइए इस बारे में थोड़ा और डिटेल में जानते हैं.
रेजोल्यूशन का क्या मतलब होता है
रेजोल्यूशन के जरिए ही किसी तस्वीर की शार्पनेस और क्लैरिटी को मापा जाता है. मॉनिटर, डिस्प्ले, प्रिंटर, डिजिटल इमेज की क्वालिटी को मापने के लिए रेजोल्यूशन का ही इस्तेमाल होता है. इतना ही नहीं, मोबाइल, कंप्यूटर, टेलीविज़न की डिस्प्ले स्क्रीन की क्वालिटी का पता भी रेजोल्यूशन से ही चलता है. यह हमें बताता है कि आपकी डिवाइस किस स्तर की इमेज क्वालिटी को दिखाने में सक्षम है. रेजोल्यूशन किसी डिवाइस डिस्प्ले में पिक्सल की संख्या को मापता है.
Pixel क्या है?
पिक्सल का काफी ज़िक्र किया जा रहा है तो आइए जानते हैं कि पिक्सल क्या है? आप अपने लैपटॉप या मोबाइल को ऑन कर इसकी डिस्प्ले स्क्रीन में ध्यान से देखिये. आपको यहां पर कुछ डॉट्स दिखाई देंगे. इन्ही डॉट्स को पिक्सेल कहते है. ये काफी छोटे साइज में होते हैं लेकिन इन्ही डॉट्स से मिलकर इमेज बनी होती है. बता दें कि जब पिक्सल की संख्या ज्यादा होती है तो रेजोल्यूशन भी ज्यादा होता है.
डिस्प्ले रेजोल्यूशन कितने प्रकार के होते है
- 720P : इसमें डिस्प्ले में 1280×720 रेजोल्यूशन होता है इसको HD और HD रेडी रेजोल्यूशन भी कहते है.
- 1080p : इसमें 1920 × 1080 रेजोल्यूशन होता है. इसको FHD या फुल HD रेजोल्यूशन भी कहते है.
- 1440P : इसमें 2560 × 1440 रेजोल्यूशन होता है. इसको QHD या QUAD HD रेजोल्यूशन भी कहते है.
- 4K / 2160p : इसकी डिस्प्ले में 3840X2160 रेजोल्यूशन होता है इसको 4k, UHD या Ultra HD रेजोल्यूशन भी कहते है.
यह भी पढ़ें
C-Type चार्जर को लेकर हो रही हैं खूब चर्चाएं.. क्या इसके कुछ फायदे भी हैं या नहीं?