अमेरिका की बड़ी फाइनेंशियल कंपनी Wells Fargo ने वर्क फ्रॉम होम कर रहे अपने स्टॉफ को नोकरी से निकाल दिया है. कंपनी ने इसके पीछे की वजह उन लोगों का "Mouse Jigglers"का इस्तेमाल करना बताया है. इस घटना के बाहर आने के बाद से वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन पर कई सारी कंपनियां विचार करने पर मजबूर कर दिया है. लॉकडाउन के समय शुरू हुए वर्क फ्रॉम होम कल्चर को कई सारी कंपनियों ने अपने यहां शुरू किया था. जहां पर उनके कर्मचारी घर बैठकर ऑफिस का काम करते हैं. इससे उन कर्मचारियों पर किसी की नजर नहीं रहती है, कि वो काम कर भी रहे हैं या नहीं. 


कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम से वापस बुला रहीं कंपनी


BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, दोषी पाए गए कर्मचारियों को या तो नौकरी से निकाल दिया गया है या उन्होंने खुद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के अनुसार हर तीन साल में रिमोटली वर्क करने वाले कर्मचारियों का इंसपेक्शन किया जाता है. वर्क फ्रॉम होम होने की वजह से कई सारी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए कई टूल्स का इस्तेमाल कर रही हैं. जिसमें आखों की मूवमेंट, माउस मूवमेंट, स्क्रीनशॉट और यूज हो रही वेबसाइट को भी रिकोर्ड करता है.


रिपोर्ट के मुताबिक US Financial Industry Regulatory Authority ने बताया है कि इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने से एक दर्जन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन लोगों को कंपनी ने निकाला है. उनमें से कुछ तो 5 साल से Wells Fargo के लिए काम कर रहे थे. इस घटना के बाद से कंपनी वर्क फ्रॉम होम को खत्म करने के बारे में विचार कर रही हैं.


क्या है "माउस जिगलर"


माउस जिगलर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसके इस्तेमाल से आपका कंप्यूटर स्लीप मोड में नहीं जाता. इसके अलावा ये सॉफ्टवेयर सक्रीन पर एक्टिविटी बनाए रखता है. बता दे कि माउस जिगलर एक फर्जी कीबोर्ट एक्टिविटी सॉफ्टवेयर है. जिसके चलते जो टूल आपकी एक्टिविटी पर नजर रख रहा होता है, उसको यही लगता है कि लोग सिस्टम के सामने बेठे हुए हैं और काम कर रहें हैं, पर ऐसा नहीं होता है. 


ये भी पढ़ें-


एक साल भी नहीं चली Apple की ये सर्विस, कंपनी ने बंद करने का लिया फैसला