क्या है Pig Butchering Scam! जानें कैसे होती है लोगों से ठगी
Pig Butchering Scam: देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया स्कैम सामने आया है.
![क्या है Pig Butchering Scam! जानें कैसे होती है लोगों से ठगी What is Pig Butchering Scam know how fraud is performed meta bans many facebook accounts क्या है Pig Butchering Scam! जानें कैसे होती है लोगों से ठगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/79d40cd41bb31ab932b769b96eec75c117325126304371071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pig Butchering Scam: देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया स्कैम सामने आया है. दरअसल, ऑनलाइन स्कैम Pig Butchering काफी तेजी से फैला है. इसी को देखते हुए Meta ने बड़ा कदम उठाते हुए 20 लाख से ज्यादा फर्जी फेसबुक अकाउंट्स को बंद कर दिया है. इस स्कैम में धोखेबाज पहले लोगों से दोस्ती कर उनका विश्वास जीतते हैं और फिर उन्हें नकली योजनाओं में पैसा लगाने के लिए मजबूर करते हैं.
क्या है Pig Butchering Scam?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक खतरनाक स्कैम है. इसमें ठग धीरे-धीरे लोगों का भरोसा जीतकर उन्हें झूठी निवेश योजनाओं में फंसाते हैं. यह स्कैम खासतौर पर सोशल मीडिया, डेटिंग ऐप्स और टेक्स्ट मैसेज के जरिए लोगों तक पहुंचने का काम करता है. ये अपराधी खुद को ईमानदार और भरोसेमंद इंसान दिखाकर पहले लोगों को थोड़ा पैसा कमाने का लालच देते हैं. जैसे ही पीड़ित बड़ा निवेश करते हैं, ये ठग सारा पैसा लेकर गायब हो जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस स्कैम को मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया के संगठित अपराधी गिरोह चलाते हैं. ये गिरोह कंबोडिया, लाओस और म्यांमार जैसे देशों में सक्रिय हैं. वहां लोगों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर बुलाया जाता है और फिर मजबूर किया जाता है कि वे दूसरों को ठगें.
क्या है बचने के उपाय
अब इस स्कैम से बचने के लिए लोगों को कुछ जरूरी चीजों को फॉलो करनी होंगी.
- अजनबियों पर भरोसा न करें: ऑनलाइन किसी भी अनजान व्यक्ति के मैसेज या ऑफर को नजरअंदाज करें.
- ध्यान से जांच करें: अगर कोई आपको निवेश करने के लिए कहे, तो पहले उसकी जानकारी अच्छे से जांचें.
- सावधान रहें: यदि कोई ऑफर असली से ज्यादा आकर्षक लगे, तो वह अक्सर धोखा होता है.
- शिकायत करें: किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें. ऑनलाइन सतर्क रहकर ही आप खुद को इन धोखाधड़ी से बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)