Android 15 के साथ मिल रहा है 'प्राइवेट स्पेस', जानिए ये क्या है और कैसे काम करता है?
What is Private Space: Android 15 का ये फीचर अलग से वर्चुअल स्पेस क्रिएट करता है. इसमें यूजर्स अपनी सेंसेटिव डेटा को सिक्योर रख सकते हैं.
Google ने Android 15 को लॉन्च कर दिया है. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने अपने Pixel सीरीज के स्मार्टफोन के लिए पेश किया है. Vivo, iQOO, Motorola और Samsung के कुछ फ्लैगशिप फोन में भी Android 15 मिलना शुरू हो गया है. Android 15 में गूगल ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिसमें एक प्राइवेसी फीचर Private Space को भी शामिल किया गया है. इसकी मदद से डेटा सिक्योर रखने में मदद मिलती है. आइए, जानते हैं कि ये प्राइवेट स्पेस क्या है और कैसे काम करता है.
अलग से वर्चुअल स्पेस कर सकते हैं क्रिएट
दरअसल, Android 15 का ये फीचर अलग से वर्चुअल स्पेस क्रिएट करता है. इसमें यूजर्स अपनी सेंसेटिव डेटा को सिक्योर रख सकते हैं. यूजर्स इसमें फोटोज, वीडियोज और फाइल्स को सेव रख सकते हैं, जिसे कोई भी एक्सेस नहीं कर सकेगा. इसमें Google Photos, Files, Chrome, Screenshots के डुप्लीकेट फाइल्स को भी सेव रख सकते हैं.
ऐप्स को आसानी से कर सकते हैं हाइड
खास बात ये भी है कि यूजर्स जिस ऐप को हाइड करना चाहते हैं, वे नॉर्मल ऐप ड्रॉर में नहीं दिखाई देगा. प्राइवेट स्पेस के ऐप्स पर एक ताले का आइकन दिखाई देगा, जो बताता है कि आपका डेटा सुरक्षित है. यूजर्स अपने फोन में प्राइवेट स्पेस को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. जानिए पूरा प्रोसेस.
Private Space कैसे करें इनेबल?
1. सबसे पहले अपने फोन को लेटेस्ट Android 15 से अपडेट करें.
2. फिर फोन की सेटिंग्स में जाएं और Security & Privacy सेक्शन को स्क्रॉल करें.
3. यहां आपको Private Space मेन्यू दिखाई देगा. वहां टैप करें.
4. फिर Set Up पर टैप करना होगा और एक नया अकाउंट सेटअप करना होगा.
5. प्राइवेट स्पेस क्रिएट होने के बाद आप इसे जब चाहे डिलीट भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Free Fire Max Redeem Codes Today: 17 अक्टूबर 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड! फ्री में पाएं ये आइटम्स