(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Satellite Phone का कॉलिंग रेट है इतना महंगा, इतने में तो आ जाएंगे दो iPhone!
Satellite Phone Price: सैटेलाइट फोन्स की कीमत आम स्मार्टफोन से काफी अधिक होती है. इनकी कीमत 1500 से 2000 डॉलर के आस पास होती हैं, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 2 लाख रुपये हैं.
Satellite Phone : भारत में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है. इनमें आप कॉलिंग करने के साथ ही गेमिंग, वीडियो प्ले के साथ इंटरनेट सर्फिंग जैसे काम भी कर सकते हैं. बहुत से लोग फीचर फोन्स का भी इस्तेमाल करते हैं जो बेसिक फीचर्स के साथ उपलब्ध कराए जाते हैं. फीचर्स फोन की कीमत भी कम होती है. इनके अलावा वायरलेस कैटेगरी के फोन्स का इस्तेमाल चुनिंदा लोग करते हैं. ये Satellite Phone की कैटेगरी है. अगर आप भी सैटेलाइट फोन्स के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत खास है. आइए जानते हैं.
Satellite Phone Price
सैटेलाइट फोन्स की कीमत आम स्मार्टफोन से काफी अधिक होती है. इनकी कीमत 1500 से 2000 डॉलर के आस पास होती हैं, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 2 लाख रुपये हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है कि यह इतना महंगा है. आपको बता दें कि सैटेलाइट फोन्स आम स्मार्टफोन की तुलना में बेसिक ही होते हैं, लेकिन आप इन्हे बिना नेटवर्क वाले एरिया में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए - जंगल, पहाड़ियां. आपको जानकर हैरानी होगी कि नौसेना भी इन्ही फोन्स का इस्तेमाल करती है और ये बिना नेटवर्क के भी अच्छी तरह से काम करने में सक्षम है.
कॉलिंग रेट है चौंकाने वाला
हम आपको बता चुके हैं कि सैटेलाइट फोन बिना नेटवर्क के भी इस्तेमाल किए जा सकते है, लेकिन इसका कॉलिंग रेट काफी महंगा है. इसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस फोन से कॉल करने के लिए यूजर्स को कुछ मिनटों की कॉलिंग में ही 50,000 रुपये से 2 लाख रुपये की रकम चुकानी पड़ सकती है. इतनी कीमत में तो किसी कार की डाउन पेमेंट हो जाएगी. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि भारत में आम जनता के लिए इसके इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. सिर्फ कुछ ही लोगों को इसका इस्तेमाल करने की परमिशन मिली हुई है, जिनमें डिफेंस, सेना, बीएसएफ सहित डिजास्टर मैनेजमेंट सर्विस आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें -
Flipkart सेल में iPhone 13 के ऑर्डर बुकिंग के बाद हो रहे कैंसिल, ग्राहक हुए आग बबूला
Motorola ने लॉन्च की Smart TV Series, मात्र 10,999 रुपये में मिलेगा दमदार साउंड और शानदार डिस्प्ले