बाजार में लोग जब एसी खरीदने जाते हैं तो उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं. इनमें से एक होता है कि कितनी स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदें. कई लोग कहते हैं एक स्टार का एसी दो स्टार वाले एसी से ज्यादा बिजली की खपत करता है और पांच स्टार का एसी सबसे कम बिजली की खपत करता है.


ऐसे में यह जानना आवश्यक होता है कि इन स्टार रेंटिंग का मतलब क्या होता है. दरअसल, यह एनर्जी एनर्जी एफिशियंसी के फॉर्मूले पर काम करता है. यह एसी में कूलिंग आउटपुट और पावर इनपुट पर तय होता है. उदाहरण के लिए एक टन का एसी 3516 वॉट हर घंटे का खपत करता है. 


एनर्जी फिशियंसी रेश्यो से तय होती है रेटिंग
हर एसी पर एक एनर्जी फिशियंसी रेश्यो (ईईआर) लिखा होता है. यदि किसी एसी पर 2.7 से 2.9 ईईआर लिखा होने पर वह एक स्टार रेटिंग, 2.9 से 3.09 होने पर दो स्टार, 3.1 से 3.29 होने पर तीन स्टार, 3.3 से 3.49 होने पर चार स्टार और 3.5 से ऊपर होने पर वह 5 स्टार रेटिंग का एसी होगा. एनर्जी फिशियंसी रेश्यो के लिए एसी की कूलिंग आउटपुट और इनपुट पावर को कैलकुलेट करना चाहिए. यह एसी खरीदते वक्त चेक की जा सकती है, जो प्लेट लिखी होती है. इसके लिए कुलिंग आउटपुट में पावर इनपुट का भाग देंगे तो रेटिंग निकल आएगा.


 ऐसे जानें एसी की रेटिंग
सभी एसी चूंकी एक टन के होते हैं और उनका कूलिंग आउटपुट 3516 वॉट होता है. इस आउटपुट में इनपुट का भाग देंगे. जैसे कोई एसी 1250 वॉट का इनपुट पावर ले रहा है तो 3516 में 1250 का भाग देंगे तो रिजल्ट 2.00 आ आ रहा है. इसे ईईआर की टेबल में देखेंगे तो 2.00 एक स्टार वाली रेटिंग में मिलेगा. इसलिए यह एसी एक स्टार रेटिंग का है. ऐसे ही यदि एसी का इनपुट पावर 11750 वॉट है तो 3516 में भाग देने पर 2.99 आएगा. टेबल में देखने पर 2.9 से 3.09 रेटिंग टू स्टार रेटिंग में है और यह एसी टू स्टार रेटिंग का होगा. इस तरह से सभी स्टार की रेटिंग निकाली जा सकती है. 


एसी जितनी कम इनपुट पावर लेगा, उसकी स्टार रेटिंग उतनी ही ज्यादा होगी. इनपुट पावर से ही बिजली की खपत बढ़ती है. इसलिए ज्यादा रेटिंग वाला एसी कम खपत करता है.


यह भी पढ़ें


WhatsApp New Feature: अब 1 या 2 नहीं बल्कि पांच डिवाइस में एक साथ चला सकेंगे WhatsApp, जानिए कैसे


Mi 11 Lite Launch: Xiaomi का नया फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 20,499 से शुरू