Smartphone Guide: जब आप कोई स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो आपने खूब सुना होगा कि इसमें इतने GB रैम है और इतने GB स्टोरेज. गूगल बाबा की मानें तो अब तक दुनिया में 18 जीबी तक की रैम के साथ स्मार्टफोन पेश हो चुका है, लेकिन स्टोरेज की बात करें तो 1 टीबी स्टोरेज तक के स्मार्टफोन भी आने लगे हैं. आपने भी स्मार्टफोन खरीदते समय रैम और स्टोरेज के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या कभी सोचा है कि इसका मतलब क्या है? किसी स्मार्टफोन में रैम का क्या मतलब है और स्टोरेज का क्या मतलब है? अगर नहीं पता है तो आइए आज की इस खबर में इस बारे में जानते हैं. 


Storage क्या है?


स्टोरेज में आपका डाटा जैसी कि फोटो, ऐप्स की फाइल, म्यूजिक और वीडियो सब कुछ स्टोर होता है. अगर स्टोरेज कम होगा तो आप अपने स्मार्टफोन में कम ही डेटा स्टोर कर सकेंगे. इसके अलावा, ज्यादा स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में ज्यादा डाटा स्टोर किया जा सकता है. अब तो मार्केट में 1TB तक स्टोरेज वाले स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं. 


RAM क्या है ?


रैम के बारे में जानने से पहले इसकी फुल फॉर्म जान लेते हैं. रैम (RAM) की फुल फॉर्म Random Access Memory है. अब इसके बारे में, मैं आपको एक एग्जांपल के साथ समझाना चाहूंगी. मान लीजिये आप किसी ऑफिस में बैठे हुए काम कर रहे हैं. अचानक से आपको काम करने के लिए एक फाइल की जरूरत पड़ती है. फाइल किसी दूसरे कमरे में है. आप जाकर फाइल उस कमरे से लाते हैं, और डेस्क पर रखकर काम करने लगते हैं. अब आप पर वर्क प्रेशर बढ़ता है. समय ऐसे आ जाता है कि आपको अपनी डेस्क पर कई फाइल्स रखकर काम करना पड़ता है. अब फाइल्स इतनी बढ़ जाती हैं कि आपको काम करने के लिए बड़ी डेस्क की जरूरत पड़ती है. बड़ी डेस्क मिल जाने पर जब आपको काम करना होगा तो आप डेस्क से फाइल उठाकर काम करेंगे, और जब काम ख़त्म हो जायेगा तो आप वापस फाइल को उसी कमरे में रख देंगे.


आपके मोबाइल की RAM भी कुछ इस तरह से ही काम करती है. यहां आप फाइल वाले कमरे को इंटरनल मेमोरी मान सकते है, जिसमें आपकी सारी फाइल या एप है. वहीं आपकी डेस्क ही आपकी RAM है. जिस पर एप्स ओपन करके आप काम करते हैं. ऐसे में अगर आपको ज्यादा ऐप्स ओपन कर काम करना है तो आपको ज्यादा रैम (बड़ी डेस्क) की जरूरत पड़ेगी. रैम का काम आपके आदेशानुसार किसी एप को लाकर उसे रन करना है. अगर आपके फोन में कोई एप बहुत फास्ट ओपन हो रही है तो इसकी वजह आपके फोन की बेहतर रैम है. अगर आपके मोबाइल में रैम कम है, तो आप पाएंगे कि एक ही समय में कई अलग-अलग ऐप्स खोलने पर इस्तेमाल करने में आपकी डिवाइस धीमा होना शुरू हो जाएगी.


यह भी पढ़ें 


बड़ी बैटरी, अच्छा स्टोरेज और शानदार कैमरा...सिर्फ 699 रुपये में खरीदें Motorola G62 5G स्मार्टफोन