ट्विटर तो सुना है लेकिन ये Tweetdeck क्या है? इसे भी यूज करने के लिए अब भरने होंगे पैसे
एलन मस्क जल्द Tweetdeck की सर्विस को भी पेड सर्विस में बदलने वाले हैं. आप में से ज्यादातर लोग Tweetdeck के बारे में नहीं जानते होंगे कि ये क्या है और कैसे काम करता है. हम आपको इसी बारे में बताएंगे.
What is Tweetdeck? ट्विटर तो आप सभी अपने मोबाइल फोन, कम्यूटर या लैपटॉप में चलाते होंगे. लेकिन आपने शायद ही कभी Tweedeck चलाया होगा. दरअसल, इस सर्विस को केवल न्यूज आर्गेनाईजेशन या बड़ी कंपनियां चलाती हैं जो हर मिनट ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं. इस सर्विस को ऐसे लोग भी यूज करते हैं जो दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करते हैं. यानि ट्विटर अकाउंट. ट्वीटडेक क्या है बताने से पहले आप लेटेस्ट अपडेट जान लीजिए. दरअसल, अभी तक ट्वीटडेक की सर्विस एकदम फ्री थी. लेकिन अब एलन मस्क इसे भी पेड करने जा रहे हैं. यानि ब्लू टिक यूजर्स ही ट्वीटडेक को एक्सेस कर पाएंगे. फ्री यूजर्स के लिए ये सर्विस अगले 30 दिनों बाद बंद हो जाएगी.
क्या है Tweetdeck?
सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि ट्वीटडेक को आप फोन में नहीं चला सकते. इसे आप केवल लैपटॉप या डेस्कटॉप पर एक्सेस कर सकते हैं. ट्वीटडेक पहले एक इंडिपेंडट प्लेटफार्म था जिसे बाद में ट्विटर ने खरीद लिया. दरअसल, ट्वीटडेक ट्विटर अकाउंट के प्रबंधन के लिए एक सोशल मीडिया डैशबोर्ड एप्लिकेशन है. यानि इसके जरिए आप कई अकाउंट को एक समय पर मैनेज कर सकते हैं. साथ ही अपने कम्पटीटर के अकाउंट पर भी एक ही स्क्रीन में नजर रख सकते हैं.
ट्वीटडेक को एक्सेस करने के लिए आपको https://tweetdeck.twitter.com/ पर जाना होगा. यहां आप हर चीज एक कॉलम में सर्च कर सकते हैं. जैसे आपको अगर कोई टॉपिक सर्च करना है तो उसे आप एक कॉलम में सर्च कर सकते हैं. इसी तरह किसी व्यक्ति का अकाउंट मैनेज करना है तो उसे भी एक कॉलम में ओपन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन, रिप्लाई आदि तमाम चीजे आप साथ के साथ एक स्क्रीन पर देख सकते हैं. आप जितने चाहें उतने कॉलम एक समय में बना सकते हैं. सरल शब्दों में कहें तो एक डैशबोर्ड जहां से सबकुछ हो सकता है.
ट्वीटडेक में जुड़े नए फीचर
- सबसे पहले तो अभी तक जो भी आपने ट्वीटडेक पर किया है वो सब नए ट्वीटडेक में ट्रांसफर हो जाएगा. यानि सर्च, कॉलम आदि
- ट्विटर स्पेस के लिए ऑप्शन मिलेगा
- एक कॉलम में कंटेंट को देखने के साथ-साथ आप वीडियो भी देख पाएंगे. यानि वीडियो चलती रहेगी और आप कंटेंट को कॉलम में स्क्रॉल कर सकते हैं
- लेटेस्ट ट्वीट्स को आप कॉलम में टॉप पर देख पाएंगे
- आप एक नया डेक बना पाएंगे. सरल शब्दों में कहें तो एक फोल्डर. हर फोल्डर के अंदर आप कई कॉलम आदि पर काम कर सकते हैं
अगर आप देखना चाहते हैं कि ये कैसे काम करता है तो एकबार आप अपना ट्विटर अकाउंट लैपटॉप में खोलें और ट्वीटडेक को चलाएं. इसे यूज करना एकदम आसान है. अच्छी बात ये है कि आप एक समय में मल्टीपल अकाउंट को ऑपरेट, उनके कंटेंट पर नजर या उसमें कुछ एड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IQOO Neo 7 Pro 5G: गेमर्स के लिए 4 घंटे बाद लॉन्च हो रहा ये मस्त स्मार्टफोन, कीमत इतनी है