नई दिल्ली: इंटरनेट ने जहां हमारी जिंदगी बेहद आसान बना दी है. हम घर बैठे मोबाइल पर ज्यादातर काम कर सकते हैं. आसानी से किसी को भी भुगतान कर सकते हैं. लेकिन जहां इसके कई फायदे हैं वहीं इसके कई नुकसान भी हैं. इन दिनों यूपीआई फ्रॉड लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोग पैसे लेने या फिर देने के नाम पर यूपीआई फ्रॉड करके खातों में से लाखों रुपये कब साफ कर देते हैं पता ही नहीं चलता.


हाल ही में एक आईएएफ अधिकारी ने यूपीआई फ्रॉड के जाल में फंसकर अपने 75,000 रुपये गंवा दिए. घोटाला तब हुआ जब वह अपने पुराने फर्नीचर बेचने की कोशिश कर रहा था. खरीदार ने खुद को सीआईएसएफ अधिकारी के रूप में पेश किया और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने का अनुरोध करते हुए दावा किया कि वह एक दूरस्थ गांव में रहता है और व्यक्ति को नकद भुगतान नहीं कर सकता है. इस जालसाज ने अधिकारी को अपने जाल में फंसाकर उनके खाते से 75,000 रुपये साफ कर दिए. ऐसे न जाने कितने अनगिनत लोग हैं जो इन जालसाजों का शिकार बन जाते हैं.


कैसे होता है UPI फ्रॉड


इसकी शुरुआत तब होती है जब कोई आपसे बार-बार कैश की बजाए यूपीआई से पेमेंट करने के लिए कहे. कई बार ये जालसाज रिक्वेस्ट मनी का लिंक मैसेज के जरिए भेजते हैं और जैसे ही इस पर आप क्लिक करते हैं तो ये आपके अकाउंट से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं.


OTP और UPI Pin के जरिए भी होता है फ्रॉड


अक्सर ये जालसाज पेमेंट के दौरान बातों ही बातों वन टाइम पासवर्ड और यूपीआई पिन मांग लेते हैं. ओटीपी और यूपीआई पिन मिलने के बाद किसी भी खाते से रुपये निकालना आसान हो जाता है. ध्यान रहे कभी भी पैसे ट्रांसफर करने के लिए सामने वाले को आपके ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती किसी को भी ओटीपी या यूपीआई पिन नहीं बताएं.


इन फ्रॉड से कैसे बचें


जरूरी नहीं है कि हमेशा Google play store या फिर Apple store पर एक यूपीआई ऐप सही हो. ऐसे किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें, उसके रिव्यू पढ़ लें और किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐसे ऐप डाउनलोड ना करें. साथ ही कभी भी किसी के भी साथ अपने अकाउंट की डीटेल, ओटीपी, यूपीआई पिन शेयर ना करें किसी भी कीमत पर क्योंकि जब कोई आपसे पैसे लेता है या फिर आपके अकाउंट में पैसे डालता है तो उसे किसी ओटीपी, यूपीआई पिन की जरूरत नहीं पड़ती.


ये भी पढ़ें


गूगल ने टिक टॉक की नेगेटिव रेटिंग्स को कम किया, इसलिए उठाया यह कदम

लॉकडाउन में चमकी ऑनलाइन गेम्स इंडस्ट्री, कमाई में 10 फीसद इजाफा