इस एप को फिर से शुरू करेंगे Elon Musk, होगा Tiktok जैसा
ट्विटर पर किसी वीडियो को शेयर करने के लिए Vine ऐप का ही सहारा लिया जाता था. खबर है कि ट्विटर ने अक्टूबर 2012 में वाइन ऐप का अधिग्रहण कर लिया था. इस ऐप के 200 मिलियन से अधिक एक्टिव मंथली यूजर्स थे.
Vine App: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क वीडियो ऐप वाइन (Vine) को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक Bring Back Vine ? के नाम से पोल पोस्ट किया है. इस पोल के माध्यम से मस्क ने यूजर्स से सवाल किया है कि क्या वाइन को वापस लाना चाहिए. मस्क के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने मतदान किया तो कई यूजर्स ने साथ में अपने विचार भी ट्वीट किए हैं. मस्क का यह ट्वीट वाइन की वापसी की तरफ इशारा कर रहा है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मुझे लगता है कि वाइन को वापस लाना एक अच्छा विचार होगा. आइए आज की इस खबर में इससे जुड़ी चीजों पर नज़र डालते हैं.
Vine App (वाइन एप)
एक समय की बात है, जब ट्विटर पर किसी वीडियो को शेयर करने के लिए Vine ऐप का ही सहारा लिया जाता था. खबर है कि ट्विटर ने अक्टूबर 2012 में वाइन ऐप का अधिग्रहण कर लिया था. इस ऐप के 200 मिलियन से अधिक एक्टिव मंथली यूजर्स थे. इस प्लेटफोर्म के शुरू होने के बाद से 1.5 बिलियन लूप इस पर देखे गए हैं. वाइन नाम की इस ऐप पर 6 सेकंड का लूपिंग वीडियो क्लिप शेयर किया जा सकता था, लेकिन कंपनी ने 2016 में वाइन ऐप की सर्विस को बंद कर दिया था. तब इसे वाइन कैमरा में बदल दिया गया था. वाइन कैमरा ऐप में यूजर्स को 6.5 सेकंड के लूपिंग वीडियो शूट करने की सर मिलती थी.
Vine बनेगी TikTok का अल्टरनेटिव ?
ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कर्मचारियों के साथ अपनी पहली मुलाकात की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने इस मुलाकात में इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें Vine को Tiktok जैसी एक ऐप के रूप में उभारना है, जहां 'अपमानजनक टिप्पणियों' को भी अनुमति दी जा सकती है. हालांकि इसके साथ ही एलन मस्क ने ये भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की टिप्पणियों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. मस्क ने अपने ट्विटर के कर्मचारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हमें एक अरब यूजर्स तक पहुंचने के अपने टारगेट को हासिल करने के लिए प्लेटफार्म को टिकटॉक जैसा बनाने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें
Amazon दे रहा है अपनी भाषा में शॉपिंग करने की सहूलियत, ऐसे करें लैंग्वेज में बदलाव