5G In India: भारत में JIO और AIRTEL ने अपनी 5जी सर्विस शुरू कर दी है. इसे कई शहरों में शुरू कर दिया गया है और कई शहरों में लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है. अगर जियो की बात की जाए तो जियो अब तक दिल्ली एनसीआर, मुंबई, वाराणसी, राजस्थान के नाथद्वारा, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुजरात और कोलकाता में अपनी सर्विस शुरू कर चुकी है. वहीं एयरटेल 14 शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना, शिमला और लखनऊ में लाइव हैं. आइए जानते हैं कि आप जियो और एयरटेल की सर्विस का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
जियो की 5जी सर्विस
जियो ने बताया है कि अगर आपके शहर में 5जी लॉन्च हो चुका है तो आप 5जी का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से 5G सिम खरीदने की जरूरत भी नहीं है. आपका मौजूदा 4G सिम 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा. आपके पास बस 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन और 239 रुपये या उससे ज्यादा का एक्टिव प्लान होना चाहिए. इन यूजर्स को जियो 5जी वेलकम ऑफर बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डाटा और एक्टिव बेस प्लान जितनी वैलिडिटी मिलेगी.
एयरटेल की 5जी सर्विस
एयरटेल यूजर्स Airtel Thanks ऐप की मदद से 5G नेटवर्क की उपलब्धता को चेक कर सकते हैं. एयरटेल की 5जी सर्विस के इस्तेमाल के लिए आपके एरिया में 5G नेटवर्क होना ज़रूरी है. इसके अलावा, 5G सेवाओं के इस्तेमाल के लिए आपके पास 5G कॉम्पटेबल स्मार्टफोन भी होना चाहिए. एयरटेल ने यह भी कंफर्म किया है कि उसकी मौजूदा 4G सिम 5G को सपोर्ट करने के लिए तैयार है. ऐसे में आपको 5G सेवाओं का लुत्फ उठाने के लिए नई सिम की ज़रूरत नहीं है. आप अपने स्मार्टफ़ोन से ही 5G को एक्टिव कर सकते हैं.
Airtel 5G को ऐसे करें एक्टिवेट
- 5G एक्टिव करने के लिए फ़ोन की सेटिंग में जाएं.
- यहां आपको कनेक्शन्स या फिर मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन शो होगा.
- इस ऑप्शन में जाकर आपको नेटवर्क मोड़ को 5G/4G/3G/2G चुनने के विकल्प दिखाई देंगे.
- 5G को सलेक्ट करने के बाद ऑटोमैटिकली 5G शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: आपने घरों में लगे RO का पानी तो खूब पीया होगा...लेकिन क्या जानते हैं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है?