Mobile Phone Caring Tips: स्मार्टफोन आज हम सबकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है. कुछ घंटों के लिए लोगों के मोबाइल फोन को इनसे दूर कर दिया जाए तो वो बेचैन हो जाते हैं. यह हमारी जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति भी करता है. कभी कभी ऐसा होता है कि फोन अचानक से हाथ से छूट कर पानी में गिर जाता है या बारिश में पानी में भीग जाता है. ऐसे में इसके खराब होने का खतरा रहता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आपका मोबाइल फोन पानी में भीग जाए तो आपको क्या करना चाहिए. अगर आप इन टिप्स को अपनाते हैं तो आपके मोबाइल फोन के सही सलामत रहने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.


सबसे पहले करें स्विच ऑफ
फोन के भीगने पर सबसे पहले उसे ऑफ कर दें और उसका उपयोग न करें. पानी में गिरने पर पानी मोबाइल फोन के अंदरूनी पार्ट्स में जाकर शर्ट सर्किट कर सकता है. इसलिए पानी में भीगने के बाद उसे चेक करने की कोशिश ना करें की वह काम कर रहा है या नहीं, उसे सीधा स्विच ऑफ कर दें.


मोबाइल की सफाई ऐसे करें
मोबाइल में पानी जाने पर फोन के सभी पार्ट्स को सुखाना जरूरी होता है. इसके लिए पेपर नैपकिन इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है. इसके अलावा, फोन को पोछने के लिए आप नरम तौलिए का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से मोबाइल को अच्छे से साफ कर लें.


चावल में रख दें फोन
झटक कर उसका पानी अच्छी तरह से सुखा लें और सुखाने के बाद अब उसे सूखे चावलों में दबा कर रख देना है. एक बड़े से बर्तन में या डब्बे में मोबाइल डालकर उसमे चावल डाल देने हैं. इसके बाद बर्तन को ऊपर से पूरी तरह से बंद कर दीजिये. भीगे हुए फोन को सूखे चावल में दबाकर रखने से बहुत फायदे हैं, क्योंकि चावल तेजी से इसकी नमी को सोख लेते हैं.


बैटरी वगैरह भी सुखाएं
फोन को कम से कम 24 घंटों तक चावल के डब्बे में ही रहने दें. जब तक कि ये पूरी तरह सूख ना जाए. इसके अच्छी तरह से सूखने से पहले इसे ऑन करने के बारे में मत सोचिए. फोन के साथ इसकी बैटरी और बाकी एक्सेसरीज को भी चावल में सुखाया जा सकता है. 


मोबाइल चार्जिंग पर बिल्कुल न लगाएं
मोबाइल में पानी जाने के बाद उसको चार्जिंग पर बिल्कुल न लगाएं. मोबाइल को तब तक चार्ज और चालू न करें, जब तक की आपका मोबाइल पानी पूरी तरह से सूख नहीं जाता. अगर आप मोबाइल को चार्ज करेंगे मोबाइल बंद हो सकता है या उसमें और भी बड़ी खराबी आ सकती है.


मोबाइल को सर्विस सेंटर में दिखाएं
चावल में मोबाइल को सुखाने के बाद उसे ऑन करके देखें. यदि फोन अब भी ऑन नहीं हो रहा है तो उसे किसी सर्विस सेंटर पर दिखाएं. अगर ऑन हो भी जाता है तो आप तब भी उसे सर्विस सेंटर में दिखा सकते हैं, इससे अगर आपके मोबाइल में अगर कोई बड़ी खराबी होने वाली होगी तो आपको उसका पता जल्दी ही चल जाएगा और आपका मोबाइल बच जाएगा.


यह भी पढ़ें -


इन देशों में मिलते हैं भारत से महंगे आईफोन, आईफोन 14 की कीमत सुन कहेंगे 'अपने देश में ही ठीक है भाई'