(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Used Electric Devices: पुराने इलेक्ट्रिक आइटम्स को घर में रखने से होते हैं कई नुकसान, इनको अपने घर से करें टाटा, बॉय-बॉय
Old Devices: हर चीज की तरह इलेक्ट्रिक आइटम्स के भी अपने नुकसान और फायदे होते हैं. इसलिए समय रहते सही उपयोग करना चाहिए और समय पूरा होने पर इकठा करके रखने के बजाय, इन्हे हटा देना ही ठीक होता है.
Used Items: हर बनने वाली चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है, फिर चाहे वो कोई भी चीज हो. जब उस चीज या वास्तु की समय सीमा ख़त्म हो जाती है, तो उससे होने वाले नुकसान सामने आने लगते हैं. ये उस वस्तु पर निर्भर करता है, कि उसके नुकसान कम होंगे या ज्यादा. अगर वह वस्तु इलेक्ट्रिक आइटम हैं, तो इसके काफी ज्यादा नुकसान हो सकते हैं. आइये आपको इनसे होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं.
पुराने मोबाइल
मोबाइल में प्रयोग होने वाली बैटरी में लिथियम आयन होता है, जोकि एक समय के बाद नुकसानदायक हो सकता है. खासकर तब जब मोबाइल की बैटरी फूल जाती है.
पुराने राउटर्स
पुराने हो चुके राउटर्स, हैकर्स से सुरक्षा देने में कम समर्थ होते हैं. इस कारण से इनके जरिये हैकिंग का हमला होने के चांस काफी ज्यादा होते हैं.
दीवार में लगे पुराने सॉकेट
सॉकेट पुराने होने के कारण टूटने या ख़राब होने लगते हैं. ये तब और ज्यादा नुकसानदायक हो जाते हैं. जब घर में छोटे छोटे बच्चे हों. इसलिए इन्हे समय रहते बदल देना चाहिए.
बल्ब और ट्यूबलाइट
अगर आपके घर में बल्ब या ट्यूबलाइट ख़राब हो जाये, तो उसे तुरंत घर से बाहर (बेच दें ताकि रिसाइकिल होने के लिए चली जाये) कर देनी चाहिए. घर में रखने पर रासायनिक धातु से बने और इनके अंदर गैस भरी होने के कारण ये हानिकारक हो सकती है.
पुराने चार्जर
इन्हें बनाने में सर्किट बोर्ड का प्रयोग होता है, जो ग्लास फाइबर एलिमेंट से बना होता है. ज्यादा पुराना होने पर ये विस्फोट या आग का कारण बन सकते हैं. पुराना या ख़राब होने पर इन्हे हटाना उचित होता. ताकि ये रिसाइकिल के लिए जा सकें.
हर चीज की तरह इलेक्ट्रिक आइटम्स के भी अपने नुकसान और फायदे होते हैं. इसलिए समय रहते सही उपयोग करना चाहिए और समय पूरा होने पर इकट्ठा करके रखने के बजाय, इन्हे हटा देना ही ठीक होता है.
यह भी पढ़ें-