कालिंग रेट सस्ते होने के बाद भी आजकल मोबाइल यूजर्स मैसेज पर बात करना ज्यादा आसान लगता है. क्योंकि मेसेंजर पर एक से ज्यादा लोगों से एक ही समय में बात करना पॉसिबल है. साथ ही मैसेज करते वक्त गलत मैसेज सेंड हो जाना भी आम बात है, इसीलिए वॉट्सऐप अपने नए एंड्राइड अपडेट में एक नया फीचर लाने पर काम कर रहा है, जिससे भेजे जा चुके मैसेज को फिर से एडिट किया जा सकेगा. आइये आपको बताते हैं कैसे काम करेगा व्हाट्सएप का नया फीचर. 


वॉट्सऐप का नया अपडेट (Whats'app New Update)


ख़बरों की मानें तो वॉट्सऐप के इस नए फीचर पर अभी काम जारी है. और वॉट्सऐप अपने इस नए फीचर को वॉट्सऐप बीटा के नए एंड्राइड अपडेट 2.22.20.12 के लिए तैयार कर रहा है. जब तक कंपनी इसे पूरी तरह तैयार करके लॉन्च नहीं कर देती, तब तक कंपनी इस फीचर को एक्सपर्ट्स को इसकी टेस्टिंग के लिए प्रोवाइड कर सकती है.


हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये फीचर कैसे काम करेगा. लेकिन हो सकता है वॉट्सऐप एडिट किये गए मैसेज के ऊपर एडिटेड का लेबल शो करे, साथ ही ये भी हो सकता है कि एडिटिंग के इस फीचर को डिलीट फॉर एवरीवन मैसेज की तरह कुछ लिमिटेड टाइम के लिए ही प्रोवाइड करे.


ऑनलाइन प्राइवेसी कंट्रोल


वहीं WaBetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप ने एक और फीचर की शुरुआत कर दी है. जिसके द्वारा आप वॉट्सऐप पर उसी को ऑनलाइन दिखेंगे जिसे आप दिखना चाहते हैं. अभी यह फीचर टेस्टिंग के लिए केवल एंड्राइड बीटा टेस्टर (एक्सपर्ट्स) को ही उपलब्ध कराया गया है. वॉट्सऐप का ये नया फीचर भी यूजर्स को वॉट्सऐप बीटा एंड्राइड के 2.22.20.9 के अपडेट के साथ मिलना शुरू होगा. इस फीचर को अनाउंस करते हुए वॉट्सऐप ने बताय कि वॉट्सऐप पर अपने करीबी लोगों से बात करना सभी को पसंद होता है लेकिन, कई बार यूजर अपना वॉट्सऐप चेक करते वक्त चाहता है कि उसे कोई डिस्टर्ब न करे. ऐसे लोगों के लिए ये ऑप्शन काफी अच्छा रहेगा और एप्लीकेशन की सेटिंग में जाकर यूजर ये बदलाव कर सकेगा, वॉट्सऐप इस फीचर को यूजर्स के लिए इसी महीने शुरू कर देगा.


ये भी पढ़ें


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS मामले पर सोनू सूद बोले- ये हमारी बहनों के साथ खड़े होने का वक्त है


Chandigarh MMS Case: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो आपके साथ नहीं होगी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसी घटना, हिडन कैमरे का ऐसे करें पता