Whats App Privacy Feature: स्मार्ट तरीके से करें Whats App यूज, रहेंगे ऑनलाइन दिखेंगे ऑफलाइन
Whats App New Feature: वाट्सएप यूजर्स इस नए फीचर के साथ ऑनलाइन स्टेटस पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं. इस फीचर के लिए यूजर खुद तय करेगा कि कौन उसका ऑनलाइन स्टेटस देख सकता है और कौन नहीं.

Whats App Massanger: मैसेंजर एप WhatsApp ने अपने नए प्रायवेसी फीचर में ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने की सुविधा शुरू कर दी है. अब आप इस फीचर की मदद से अपनी मर्जी से स्टेटस को छिपा सकते हैं. ये फीचर दोनों प्लेटफॉर्म (आईओएस और एंड्रॉइड) के लिए जारी किया गया है. टेक कंपनियां लगातार अपने यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. इसके अलावा वाट्सएप ने अपने नए एडिट-मैसेज फीचर की भी जानकारी दे चुका है.
कुछ महीने पहले ही वाट्सएप ने ऑनलाइन स्टेटस छिपाने वाले फीचर को बीटा टेस्टिंग के लिए दिया था. कंपनी अब इस फीचर को रोलआउट कर चुकी है. इस फीचर के जरिये यूजर्स अपनी मर्जी से अपने ऑनलाइन/ऑफलाइन स्टेटस को हाइड कर सकते हैं. जिससे यूजर्स के कॉन्टेक्ट को उनका ऑनलाइन स्टेटस दिखाई नहीं दिखेगा. इस फीचर में यूजर को प्राइवेसी के लिए दो विकल्प मिलेंगे. एक ऑप्शन में आप अपने मोबाइल में सेव सभी नंबर्स को अपना ऑनलाइन स्टेटस दिखा सकते हैं, तो दूसरे विकल्प के जरिये आप ऑनलाइन स्टेटस, सभी नंबर्स के लिए हाइड भी कर सकते हैं.
स्टेटस को ऐसे कर सकते हैं हाइड
अगर आप वाट्सएप पर स्टेटस हाइड करना चाहते हैं, तो आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी वाले ऑप्शन को टैप कर एंटर करना होता है. जहां आपको बाकी के प्राइवेसी ऑप्शन भी मिलते हैं. यहीं पर आपको दो विकल्प देखने को मिलते हैं, एक 'हू केन सी माय लास्ट सीन' और दूसरा 'हू केन सी वेन आई एम ऑनलाइन' आप इन दोनों ऑप्शन को अपनी मर्जी से सेट कर सकते हैं.
एडिट मैसेज फीचर
वाट्सएप के एडिट मैसेज फीचर्स की मदद से मैसेज भेजने के बाद केवल 15 मिनट के भीतर ही मैसेज को एडिट करने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन मैसेज प्राप्त करने वाले यूजर को आपके मैसेज एडिट करने की जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें- Anti Pollution Mask: ये है रीचार्ज होने वाला एयर प्यूरीफायर मास्क जिसमें लगा है स्पीकर और माइक भी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

