WhatsApp Update 2022: वाट्सएप जल्द ही iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए 21 नई इमोजी रोल आउट कर सकता है. इन इमोजी को यूनिकोड कंसोर्टियम ने सितंबर में अप्रूव किया था. वाट्सएप की एक्टिविटी पर नज़र रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म वॉट्सएप ने Android 2.22.25.12 अपडेट के लिए 21 नए इमोजी पेश किए हैं. इन इमोजी में नए स्किन टोन को शामिल किया गया हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बदलाव बड़े नहीं हैं और कुछ लोग स्किन टोन में थोड़े से बदलाव के कारण नई इमोजी की पहचान मिस भी कर सकते हैं. ये इमोजी फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होंगे.


8 इमोजी को किया गया रिडिजाइन 


वॉट्सएप ने अपने प्लेटफार्म की 8 इमोजी को रिडिजाइन किया है. इनमें इमोजी में विनती करने वाला चेहरा और आंसू थामने वाला चेहरा शामिल है. नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट से आप फर्क समझ सकते हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्ले स्टोर से लेटेस्ट बीटा बिल्ड में 8 इमोजी को अपडेट किया गया है और अन्य 21 इमोजी आने वाले दिनों में बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध होने वाली है.



वॉट्सएप पेश कर रहा नए फीचर्स


देखा जाए तो WhatsApp आए दिन यूजर्स के लिए नए-नए फीचर जारी कर रहा है. वॉट्सएप पर पहले किसी फोटो या वीडियो को फॉरवर्ड करने के साथ कैप्शन फॉरवर्ड नहीं हुआ करता था. ऐसे में, यूजर्स को फोटो के साथ कैप्शन को अलग से भेजना पड़ता था, लेकिन अब आप फोटो के साथ कैप्शन को भी फॉरवर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा, स्टेटस पर वाइस नोट शेयर करने का फीचर्स भी जल्द पेश होने वाला है. इसके ज़रिए लोग अपने स्टेटस पर वाइस नोट शेयर कर सकेंगे. अभी तक यूजर्स केवल ग्रुप और पर्सनल चैट में ही वाइस नोट शेयर कर पाते हैं.


यह भी पढ़ें


अमेजन जॉब स्कैम का शिकार हुई एक महिला, यहां जानें खुद को इस तरह के स्कैम से बचाने का तरीका