WhatsApp Tricks: WhatsApp की 3 कमाल की ट्रिक, आपकी लाइफ हो जाएगी आसान
WhatsApp Features: व्हाट्सऐप पर ऐसे कई काम के फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी लाइफ को काफी आसान बना सकते हैं. जानते हैं ऐसी काम की 3 व्हाट्सऐप ट्रिक कौन सी हैं.
WhatsApp Tricks: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह व्हाट्सऐप के फ्रेंडली फीचर्स हैं. लोग व्हाट्सऐप पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली से चैट करना पसंद करते हैं. आजकल ऑफिस का काम भी व्हाट्सऐप ने आसान बना दिया है. कंपनी समय-समय पर यूजर्स की जरुरत के हिसाब से फीचर्स लेकर आती है. हालांकि बहुत सारे लोगों को व्हाट्सऐप के इन काम के फीचर्स के बारे में पता नहीं होता. आज हम आपको WhatsApp की 3 सिंपल ट्रिक्स और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपकी लाइफ काफी आसान हो जाएगी.
WhatsApp मैसेज पॉप-अप- ये बड़े कमाल का फीचर है. इसमें व्हाट्सऐप का पॉप-अप नोटिफिकेशन आपको मिलता है. आप चाहें तो अपने फोन में व्हाट्सऐप मैसेज का पॉप-अप सेट कर सकते हैं. इसका फायदा ये है कि जैसे ही आपके फोन में कोई मैसेज आएगा, आपके फोन की स्क्रीन पर वो मैसेज दिख जाएगा. इसके लिए आपको बार-बार व्हाट्सऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी आप स्क्रीन पर ही पॉप-अप मैसेज पढ़ सकते हैं.
WhatsApp पर बोलकर मैसेज लिखना- काफी लोगों को इस फीचर के बारे में पता नहीं होता. इस फीचर में आप बिना टाइप किए ही किसी को व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मैसेज टाइप करते वक्त माइक के दो ऑप्शन दिखेंगे. आपको कीबोर्ड वाले आईकन को दबाकर अपना मैसेज बोलना है. आप जो बोलेंगे वो टाइप हो जाएगा. इस तरह जब आप किसी काम में बिजी होते हैं तो आप मैसेज टाइप कर सकते हैं.
WhatsApp शॉर्टकट- अगर आप किसी के साथ ज्यादा चैट करते हैं तो आप उससे चैट करने के लिए शॉर्टकट बना सकते हैं. इससे आप बिना व्हाट्सऐप खोले ही उस शख्स को मैसेज भेज सकते हैं. आपने जिसे शॉर्टकट चैट के लिए चुना है उसकी फोटो के साथ आपके मोबाइल पर एक आइकन बनकर जाएगा. जिसके बाद आप उस व्यक्ति से चैट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aadhar Card में मोबाइल नंबर करना है अपडेट तो ये है ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका