WhatsApp New Features: वॉट्सऐप पर आए दिन नये फीचर्स दस्तक देते रहते हैं. ये फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरियंस को काफी मजेदार बना देते हैं. दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि जब भी कोई नया फीचर आता है तो यूजर इसके बारे में जानने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं.


आज हम आपको वॉट्सऐप के ऐसे 9 सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपके बड़े काम आने वाले है. आइए इसे डिटेल में जानते हैं. 


वॉट्सऐप पर Meta AI 


वॉट्सऐप पर अब एक नया फीचर Meta AI जुड़ चुका है, जिसकी मदद से आप अपनी क्रिएटिविटी बढ़ा सकते हैं और वो सब क्रिएट कर सकते हैं जो आप अपने मन मुताबिक करना चाहते हैं. 






Meta AI से करें सवाल 


अब आप वॉट्सऐप पर मेटा एआई से सवाल भी कर सकते हैं. इसमें आपको Meta AI चैट पर दिखाई देगा. यहां जाकर आपको कुछ टाइप करना है, जिसमें मेटा एआई आपको सजेशन देता रहेगा. इसके साथ ही आप अपने सवालों के जवाब भी हासिल कर सकेंगे. 






डिलीट मैसेज को करें Undo


वॉट्सऐप पर अक्सर ऐसा होता है कि गलती से कोई मैसेज डिलीट हो जाता है, जिसे रिकवर नहीं कर पाते, लेकिन अब वॉट्सऐप पर ऐसा फीचर आ गया है, जिसमें आप डिलीट मैसेज को Undo कर सकेंगे. 






जरूरी मैसेज को पिन करें


कभी-कभार ऐसा होता है कि हमारी जरूरी चैट हमें नहीं मिल पाती है. इस फीचर के जरिए हम किसी भी ग्रुप में आसानी से अपने मैसेज को पिन कर पाएंगे, जिससे हमारा जरूरी मैसेज टॉप पर रहेगा. इसके साथ ही हम ये भी डिसाइड कर सकेंगे कि हम ये मैसेज कब तक पिन कर सकते हैं. 






बैकअप मैसेज को end-to-end encryption से करें प्रोटेक्ट 


पहले ऐसे होता था कि आपके पर्सनल मैसेज end-to-encryption की सहायता से प्रोटेक्ट किए जाते हैं, लेकिन अब इस फीचर में आप बैक-अप मैसेजेस को भी इसकी सहायता से बैकअप कर पाएंगे.






अपने Avatar को खुद करें डिजाइन


वॉट्सऐप के इस फीचर में आप खुद को एक कस्टम अवतार के जरिए दिखा सकते हैं. इसके साथ ही हेयरस्टाइल से लेकर आउटफिट तक हर चीज बदल सकते हैं. 






वॉयस मैसेज सेंड करने से पहले करें प्रीव्यू 


पहले ऐसा होता था कि अगर आप किसी को कोई वॉयस मैसेज सेंड करते थे तो वो डायरेक्ट रिसीवर के पास चला जाता था, लेकिन अब आप सेंड करने से पहले वॉयस मैसेज को प्रीव्यू भी कर सकते हैं. 






एक फोन में दो अकाउंट का करें यूज 


इस फीचर की मदद से आप एक फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आप वर्क, पर्सनल या फिर किसी और काम के लिए भी यूज कर सकते हैं. 


चैट लॉक से प्रोटेक्ट करें अपनी चैट 


इसमें आप एक पासवर्ड की सहायता से अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं. भले ही आप कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर रहे हों या फिर कोई सीक्रेट रेसिपी शेयर कर रहे हों. 






यह भी पढ़ें:-


मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका! बंद हो गई ये फ्री सर्विस, अब चुकाने पड़ेंगे 2400 रुपये