(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WhatsApp Account Safety: हैक होने से बचाना चाहते हैं अपना वॉट्सऐप अकाउंट तो इन 3 बातों का रखें ध्यान
WhatsApp Safety: अपने वॉट्सऐप अकाउंट को सेफ और खुद को कई तरह के स्कैम्स से बचाने के लिए इन 3 स्टेप्स को फॉलो करें. कंपनी अकाउंट सेफ्टी के लिए ऐप में कई फीचर्स ऑफर करती है जिन्हें आप ऑन करके रख सकते हैं.
वॉट्सऐप स्कैम्स दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. ऐप की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से स्कैमर्स लोगों को अलग-अलग तरह से टारगेट कर रहे हैं. यूजर्स को स्कैम्स से बचाने के लिए कंपनी कई तरह के सेफ्टी फीचर्स ऐप में देती है. अगर आप इन्हें ऑन करके रखते हैं तो आप कई तरह के स्कैम्स से सेफ और अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं. हम आपको इस लेख में 3 स्टेप्स बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं. खुद मेटा, वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी इन स्टेप्स को फॉलो करने के लिए कहती है.
इन 3 बातों का रखें ध्यान
6 डिजिट वेरिफिकेशन कोड न करें शेयर: अपने वॉट्सऐप अकाउंट को नए डिवाइस पर रेजिस्टर करने के लिए आपको 6 डिजिट वेरिफिकेशन कोड कंपनी की ओर से कॉल और एसएमएस पर मिलता है. अगर ये कोड किसी को पता चल जाता है या आप किसी को इसकी जानकारी दे देते हैं तो व्यक्ति आपके वॉट्सऐप अकाउंट को पूरी तरह से एक्सेस कर सकता है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका अकाउंट दूसरे डिवाइसेस पर न खुला हो.
वॉट्सऐप अकाउंट हो जाए हैक तो फौरन करें ये काम
अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो जाता है, यानि इसे कोई और कहीं से चला रहा है तो आपको फौरन अपने अकाउंट को डी-रेजिस्टर करना चाहिए. जैसे ही आप ये काम करेंगे, मेटा आपके अकाउंट को सभी डिवाइसेस से लॉगआउट कर देगी और हैक्सर्स आपके पुराने चैट्स आदि तक नहीं पहुंच पाएंगे.
हमेशा ओरिजिनल ऐप का करें इस्तेमाल
कई लोग वॉट्सऐप का ऑफिसियल ऐप यूज नहीं करते, इसके बदले वे GBWhatsApp आदि दूसरे थर्ड पार्टी ऐप्स यूज करते हैं. थर्ड पार्टी ऐप्स आपके पर्सनल डेटा को एक्सपोज़ कर सकते हैं जिससे आपके अकॉउंट हैक होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हमेशा ट्रस्टेड और मेटा का ऑफिशियल ऐप ही यूज करें.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp से आपने कभी इस सर्विस का लाभ लिया है? कुछ ही लोग जानते हैं ये बात