WhatsApp अपने यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत की फीचर देता है. इन्हीं में से एक है Two-step verification फीचर. ऐप के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने अकाउंट को पहले से ज्यादा सेफ बना सकते हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि इस फीचर को अकाउंट में इनेबल कैसे किया जाए. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर सकते हैं.


सिक्योर होगा WhatsApp अकाउंट
WhatsApp के टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर के अपने अकाउंट में इनेबल करके यूजर्स अपने व्हाट्सऐप डाटा की सिक्योरिटी को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं. इस फीचर के एक्टिवेट होने के बाद फोन रीसेट या सिम बदले जाने पर आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को लॉग-इन करने के लिए 6 डिजिट के पासकोड की जरूरत होगी.


ऐसे इनेबल करें WhatsApp में Two-step verification


WhatsApp में टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें.
अब इसकी सेटिंग्स में जाएं और Account पर टैप करें.
यहां आपको Two-step verification का ऑप्शन दिखेगा.
अब इस ऑप्शन को Enable कर दें.
इसके बाद आपको 6 डिजिट का पिन एंटर करना होगा.
अब आपसे डाले गए पिन को कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा.
इतना करने के बाद एक ईमेल एड्रेस ऐड करने के लिए कहा जाएगा.
अगर आप पिन भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस मेल का यूज कर सकते हैं.
इसमे आपके पास च्वाइस है, अगर चाहें तो ईमेल को Skip भी कर सकते हैं.
इतना करने के बाद टू-स्टेप वेरिफिकेशन को Done कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


WhatsApp Trick: अगर आपसे जरूरी मैसेज हो गए हैं डिलीट तो ऐसे पढ़ें उन्हें दोबारा, जानें ये सिंपल ट्रिक


WhatsApp new feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, मैसेज में भेजी गई फोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद हो जाएगी डिलीट