WhatsApp New Features : वॉट्सऐप (WhatsApp) पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक कई फीचर्स अपने यूजर्स को दे रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने ऐप में 3 नए फीचर जोड़े हैं. इन तीन फीचर में से 2 मोबाइल के लिए जारी किए गए हैं, जबकि 1 फीचर वॉट्सऐप वेब के लिए रिलीज किया गया है. आइए जानते हैं, क्या हैं ये 3 नए फीचर्स.



  1. स्टिकर सजेशन – इस नए फीचर के तहत अब आपको बातचीत के आधार पर स्टिकर सजेस्ट किया जाएगा. जब आप किसी से चैटिंग के दौरान कुछ टाइप करेंगे तो ऐप पर आपको उसके लिए परफेक्ट स्टिकर सजेशन शो होगा. इससे आप चैटिंग रोके बिना ही आसानी से स्टिकर निकाल सकेंगे. इससे किसी के साथ आपकी चल रही चैटिंग भी डिस्टर्ब नहीं होगी.


  2. लिंक प्रिव्यू – कंपनी ने लिंक प्रिव्यू देखने के अपने पुराने फीचर में भी बदलाव किया है और इसे नए अपडेट में जारी किया है. अब आप ऐप पर पूरा लिंक प्रिव्यू आसानी से देख सकेंगे. यही नहीं आपके भेजे गए या रिसीव किए गए लिंक में अब ज्यादा कॉन्टेक्स्ट दिखाई देगा.


  3. डेस्कटॉप फोटो एडिटर – यह फीचर कंपनी वॉट्सऐप वेब के लिए लेकर आई है. इसके तहत अब आप जब अपने डेस्कटॉप या लैपटॉपर पर वॉट्सऐप वेब के जरिए किसी को कोई फोटो भेजेंगे तो इसे भेजते वक्त आपके पास उसे एडिट करने का ऑप्शन भी आएगा. आप चाहें तो फोटो में स्टिकर्स भी यूज कर सकेंगे. ये फीचर पहले मोबाइल ऐप तक ही सीमित था. कोरोना की वजह से वर्क फ्रॉम होम में वॉट्सऐप वेब का यूज काफी हो रहा है और कंपनी को इस फीचर को लेकर तमाम अनुरोध मिल रहे थे. उसी को देखते हुए कंपनी ने अब ये फीचर वेब के लिए दिया है.


ये भी पढ़ें


इस Dhanteras घर लाएं ये कम कीमत और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन, जानिए इनकी प्राइस और स्पेसिफिकेशंस


Buy Digital Gold: Diwali पर 10 रुपये में भी खरीदें सोना! GooglePay, PhonePe और Paytm पर ऐसे खरीदें डिजिटल सोना