डेस्कटॉप पर यूज करते हैं वॉट्सऐप तो ये शॉर्टकॉट Keys जान लीजिए, सेकंड्स में होगा काम
वॉट्सऐप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है. नए अपडेट में यूजर्स को कई सुविधाएं मिलती हैं. जानिए इस बारे में.
WhatsApp New Update: वॉट्सऐप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया ऐप अपडेट जारी किया है जिसमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. फिलहाल नए फीचर्स केवल विंडो यूजर्स के लिए कंपनी ने जारी किए हैं. इन फीचर्स में से एक फीचर वॉट्सऐप शॉर्टकट का भी है. दरअसल, आप शॉर्टकट के जरिए आसानी से वॉट्सऐप में काम कर सकते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही शॉर्टकट बताने वाले हैं जिनके जरिए आप आसानी से ऐप पर काम कर सकते हैं. शॉर्टकट का ऑप्शन आपको सेटिंग के अंदर मिल जाएगा. यहां से आप सभी शॉर्टकट देख सकते हैं. विशेषकर अगर आपको किसी चैट विंडो को बंद करना है तो आप ctrl+ w दबा सकते हैं. यदि आपको वॉट्सऐप ही बंद करना है तो आप alt+ f4 का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये हैं नए वॉट्सऐप शॉर्टकट
एक साथ 8 लोगों को कर सकते हैं वीडियो कॉल
नए अपडेट में वॉट्सऐप ने डेक्सटॉप यूजर्स को ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉल करने का ऑप्शन भी दिया है. अब यूजर्स एक बार में 8 लोगों के साथ वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं. कॉलिंग पूर्ण रूप से एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होगी. ये फीचर छोटे दफ्तरों, जहां 4 से 6 लोगों की टीम एक हेड के अंदर काम करती है वहां इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
एक फोन और 4 अन्य डिवाइसेस पर यूज कर सकते हैं वॉट्सऐप
दरअसल, अब यूजर्स वॉट्सऐप को पांच अलग-अलग जगह ओपन कर सकते हैं. आप एक मोबाइल फोन और चार अन्य लैपटॉप या डेस्कटॉप आदि पर वॉट्सऐप को लॉगइन कर सकते हैं. यदि मोबाइल फोन की बैटरी या डेटा खत्म भी हो जाता है तो आप अन्य डिवाइसेस पर बिना रुके वॉट्सऐप का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे. डेस्कटॉप के लिए जारी किए गए नए अपडेट में कंपनी ने वॉट्सऐप का इंटरफेस भी थोड़ा बदला है और मैसेज लोडिंग स्पीड को भी बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: रिमोट नहीं मिल रहा? परेशान ना हों... अपने फोन से इस तरह टीवी कर सकते हैं कंट्रोल