WhatsApp AI features: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतर एक्सपिरियंस देने के लिए लेटेस्ट फीचर्स पैश कर रहा है. कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप को मेटा एआई चैटबॉट से भी जोड़ा गया है. इसके अलावा भी कई सारे ऐसे फीचर्स इस प्लेटफॉर्म पर मौजुद हैं, जिनके बारे में कई सारे यूजर्स को उनके बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे ही कुछ शानदार फीचर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहें है, जिससे जानने के बाद आप व्हाट्सऐप का बेहतर तरीके से यूज कर सकेंगें. तो चलिए जानते हैं उन फीचर्स के बारे में.


कस्टम स्टिकर फीचर


व्हाट्सऐप ने यूजर्स को बेहतर एक्सपिरियंस देने के लिए कस्टम स्टिकर फीचर भी दिया हुआ है. इस फीचर में यूजर एआई की मदद से कस्टम स्टिकर खुद बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने फोन की गैलरी से कोई भी फोटो को सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद उसे एआई स्टिकर में बदलकर आपके सामने पेश कर देगा. आप ऐसे कई सारे कस्टम स्टिकर बना सकते हैं. 




मेटा एआई से पूछें सवाल 


कंपनी ने कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप को मेटा एआई चैटबॉट से कनेंक्ट किया है. यहां पर यूजर किसी भी विषय पर मेटा एआई से चैट की भाषा में सवाल जवाब कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का कोई सब्सक्रिपशन नहीं लेना होगा. 




'Undo Delete for me' फीचर


दोस्तों के साथ चैट करते समय कई बार हम गलती से मैसेज डिलीट कर देते हैं. लेकिन 'Undo Delete for me' ऑप्शन की मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को फिर से वापस ला सकते हैं. ये फीचर आपके तब भी काम आएगा जब आप सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि सभी के लिए डिलीट करना चाहते हैं.




अपना खुद का अवतार कर सकते हैं डिजाइन


यूजर व्हाट्सऐप पर अपना अवतार खुद से मन मुताबिक डिजाइन कर सकते हैं. हेयरस्टाइल से लेकर आईवियर और आउटफिट सब कुछ आप अपने अनुसार रख सकते हैं. इसके अलावा आप चैट में भी स्टिकर के साथ अपने अवतार को यूज कर सकते हैं. इसके साथ में आप अपने अवतार को प्रोफाइल फोटो में भी लगा सकते हैं.  




एक फोन पर बना सकेंगे दो अकाउंट


यूजर एक फोन पर व्हाट्सऐप में अपने दो अकाउंट बना सकता है. लेकिन उसके लिए उनके पास दो अलग-अलग नंबर भी होने चाहिए. इस फीचर की मदद से आप अपनी पर्सनल और कामकाज दोनों चीजें अलग रख सकते हैं. 




चैट लॉक फीचर


यूजर चैट लॉक फीचर का यूज करके अपनी पर्सनल बातचीत को चैट लॉक फीचर से प्रोटेक्ट कर सकेगा. चैट लॉक के साथ अपनी चैट को पासवर्ड से सुरक्षित रख सकेंगे. इस फीचर की मदद से आपकी बात और लोगों को पता नहीं चलेगी. 




ये भी पढ़ें-


अब और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेगा Whatsapp Status, कंपनी ने रोलआउट किया नया फीचर