Whatsapp Scam: व्हाट्सएप पर एक क्लिक से महिला के 21 लाख रुपये चुटकियों में हुए गायब
आंध्रप्रदेश की रहने वाली एक महिला टीचर के साथ व्हाट्सएप पर धोखाधड़ी की गई है. महिला ने केवल व्हाट्सएप मैसेज में आए एक लिंक पर क्लिक किया, जिसके बाद उसके अकाउंट से 21 लाख रुपये गायब हो गए.
Whatsapp Fraud: आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन चोर तरह तरह से लोगो को ठग रहे हैं. हर दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के केस सामने आ रहे हैं. आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप जानकर हैरान हो जाएंगे. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) पर हैकर्स ने फ्रॉड जैसी वारदात को अंजाम दिया है. हाल ही में ऐसा एक मामला सामने आया है, जिसमें व्हाट्सएप के माध्यम से चोरों ने एक महिला का पूरा अकाउंट खाली कर दिया.
ऑनलाइन ठगो ने महिला को ठगा
आंध्रप्रदेश की रहने वाली एक महिला टीचर के साथ व्हाट्सएप पर धोखाधड़ी की गई है. महिला के मुताबिक, उसने केवल व्हाट्सएप मैसेज में आए एक लिंक पर क्लिक किया था, जिसके बाद उसके अकाउंट से 21 लाख रुपये चुटकियों में गायब हो गए. महिला ने इस फ्रॉड की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने पहले लिंक के माध्यम से टीचर का फोन हैक किया और उसके बाद टीचर के मोबाइल का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से कई सारे ट्रांजेक्शन कर लिए.
आप इस तरह के फ्रॉड से ऐसे बचें
- लिंक के माध्यम से फोन हैक करना साइबर ठगो के लिए सबसे आसान काम है. इससे बचने के लिए आपको बेहद सतर्क रहने ही जरूरत है. खास तौर पर किसी अनजान नंबर से आए मैसेज और लिंक को क्लिक करने से बचना चाहिए.
- अगर आप व्हाट्सएप वेब का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो काम के बाद उसे जरूर लॉग-आउट कर दें.
- ऑफिस, साइबर कैफे या किसी अन्य जगह के कंप्यूटर पर व्हाट्सएप वेब लॉगिन करने से पहले अधिक सावधानी बरतनी चाहिए.
- अब व्हाट्सएप पर भी आपको फिंगरप्रिट और पासवर्ड का ऑप्शन दिया जा रहा है. ऐसे में, आप सिक्योरिटी के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- इसके साथ ही व्हाट्सएप के लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन को भी चेक करते रहना चाहिए. अनजान डिवाइस दिखने पर उसे तुरंत लॉग-आउट कर दें.
Facebook Glitch: फेसबुक में आई न्यूज फीड से जुड़ी गड़बड़ी, यूजर्स ने की शिकायत, जानें पूरा माजरा