जानें-आखिर WhatsApp ने क्यों दी अपडेट करने की सलाह
WhatsApp में Dark Theme फीचर को मार्च में पेश किया था. कंपनी ने Dark Mode फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए रोलआउट किया था.
नई दिल्ली: WhatsApp ने अपने कुछ यूज़र्स को जल्दी से इस ऐप को अपडेट करने की सलाह दी है. WhatsApp के कुछ यूज़र्स को इसके Dark Theme में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा है, Dark Theme का इस्तेमाल यूजर्स ठीक से नहीं कर पा रहे हैं.
जिसमे उसे ब्लैक बबल और टेक्स्ट नहीं नहीं दिख रहा है, इसके अलावा स्टेटस फीचर का इस्तेमाल करते हुए क्रैश की परेशानी भी हो रही है. ऐसे में कंपनी ने ऐप को अपडेट करने के लिए कहा है.
WABetaInfo ने ट्वीट कर बताया कि इस दिक्कत को दूर करने के लिए तुरंत एंड्रॉयड के लेटेस्ट बीटा (जो पहले से बीटा टेस्टर हैं) वर्जन 2.20.125 में ऐप अपडेट कर लें. हांलाकि यह परेशानी बहुत ज्यादा यूजर्स को नहीं आई है.
WhatsApp में Dark Theme फीचर को मार्च में पेश किया था.कंपनी ने Dark Mode फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए रोलआउट किया था.
दरअसल जब कोई रात में WhatsApp को यूज़ करता था तो पूरे कमरे में रोशिनी हो जाती थी जिसकी वजह से Dark Theme फीचर को लाना पड़ा. ऐप में कलर और कुछ अलग डिज़ाइन का इस्तेमाल किया ताकि ज़रूरी जानकारी उभर कर दिखाई दे.
Dark Theme फीचर इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp Setting > Chat > Theme पर जाकर ‘Dark Mode’ को चुनकर ये फीचर ऑन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें