WhatsApp Account Ban: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में दिसंबर महीने में भारत में 2,079,000 अकाउंट को बैन कर दिया है. कंपनी ने कहा कि उसे देश से एक ही महीने में 528 शिकायतें मिलीं और उनमें से 24 पर कार्रवाई की गई. व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने दिसंबर महीने के लिए अपनी सातवीं मासिक रिपोर्ट पब्लिश की है."


प्रवक्ता ने कहा, "जैसा कि नई मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सऐप ने दिसंबर महीने में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट पर बैन लगा दिया है." कंपनी ने कहा कि साझा किए गए डेटा में उपरोक्त दुरुपयोग का पता लगाने के दृष्टिकोण का उपयोग करके 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच व्हाट्सऐप द्वारा प्रतिबंधित भारतीय अकाउंट की संख्या पर प्रकाश डाला गया है, इसमें हमारे "रिपोर्ट" फीचर के माध्यम से यूजर्स से प्राप्त नेगेटिव फीडबैक के लिए आगे की कार्रवाई भी शामिल है. प्रवक्ता ने कहा, "व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस के बीच दुरुपयोग को रोकने में इंडस्ट्री लीडर है."


यह भी पढ़ें: Best Local App: इन 5 लोकल ऐप का लगातार बढ़ रहा दबदबा, हेल्थ से लेकर किचन तक में यूजफुल


इसने कहा, "पिछले कुछ सालों में, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य मॉर्डन टेक्नोलॉजी, डेटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है." इस बीच मेटा ने कहा कि उसने दिसंबर में फेसबुक पर 13 कैटेगरी में 19.3 मिलियन से ज्यादा कंटेंट पीस और इंस्टाग्राम पर 12 कैटेगरी में 24 लाख से ज्यादा कंटेंट पीस को नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में हटा दिया. मेटा को 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से फेसबुक के लिए 534 रिपोर्टें मिलीं, और इन सभी रिपोर्टों का जवाब दिया, इनमें नकली प्रोफाइल से लेकर उत्पीड़न / अपमानजनक सामग्री और हैक किए गए अकाउंट तक शामिल हैं. अन्य 95 रिपोर्टों में से जहां फेसबुक पर विशेष रिव्यू की आवश्यकता थी, मेटा ने उनमें से 28 पर कार्रवाई की.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Feature: व्हाट्सऐप में आने वाला है ऐप्पल के iMessage जैसे ये फीचर, जानिए क्या होगा इसमें


यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: अब Instagram रील्स पर बना सकेंगे 90 सेकेंड का वीडियो, जल्द रिलीज होगा नया फीचर