WhatsApp Ban Account: मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने जानकारी दी है कि उसने नवंबर में 37.16 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. यह आंकड़ा भारतीय खातों पर लगाए गए बैन का है. आपको जानकारी हैरानी होगी, लेकिन यह आंकड़ा अक्टूबर में बैन लगाए गए अकाउंट्स के मुकाबले लगभग 60 प्रतिशत अधिक है. जानकारी के अनुसार, अक्टूबर में वॉट्सएप ने भारत में 23.24 लाख खातों पर बैन लगाया था. इनमें से 8.11 लाख अकाउंट्स को सक्रिय रूप से बंद किया गया था.


वॉट्सएप की इंडिया मंथली रिपोर्ट


सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत प्रकाशित वॉट्सएप ने अपने इंडिया मंथली रिपोर्ट में कहा, "1 नवंबर, 2022 और 30 नवंबर, 2022 के बीच, 3,716,000 वॉट्सएप अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया था. इनमें से 990,000 खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया.  


अक्टूबर के मुकाबले मिली ज़्यादा शिकायत


वॉट्सएप को अक्टूबर की तुलना में अकाउंट्स पर बैन लगाने के लिए नवंबर में यूजर्स की तरफ से अधिक संख्या में अपील मिली हैं. वॉट्सएप को नवंबर में यूजर्स की तरफ से 946 शिकायतें मिलीं, जिसमें 830 में अकाउंट्स पर बैन लगाने की अपील की गई थी. इसमें से, केवल 73 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वॉट्सएप ने कहा है कि हम सभी मामलों पर गौर करते हैं. वॉट्सएप इस बीच अकाउंट्स पर 'कार्रवाई' करता है, और उसे बैन करता है या फिर पहले से बैन अकाउंट्स को बहाल करता है.


आईटी नियम 2021


रिपोर्ट में यह भी शामिल किया गया है कि शिकायत चैनल के माध्यम से यूजर्स की शिकायतों का जवाब देने और कार्रवाई करने के अलावा, वॉट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर हानिकारक व्यवहार को रोकने के लिए टूल्स और रिसोर्सेज तैनात करता है. बता दें कि नए आईटी नियम 2021 के अनुसार, बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म (50 लाख से अधिक यूजर्स के साथ) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना, प्राप्त शिकायतों की डिटेल्स और की गई कार्रवाई का उल्लेख करना अनिवार्य होगा.


यह भी पढ़ें


क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहला मोबाइल कॉल किसने किया था? वो इस राज्य के मुख्यमंत्री भी थे...