WhatsApp ने बैन किए 71 लाख भारतीय अकाउंट, आप तो नहीं कर रहे ये गलती, जानें यहां
WhatsApp : भारत में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ, वॉटसऐप देश का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. सितंबर में, वॉटसऐप को भारत में रिकॉर्ड 10,442 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं.
WhatsApp : वॉटसऐप ने भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसा पहली बार है जब वॉट्सऐप ने किसी देश में एक साथ इतने सार अकाउंट को बैन किया है. आपको बता दें भारत में वॉट्सऐप के 50 करोड़ यूजर्स है. वॉट्सऐप के अनुसार ये बैन कंपनी की अनुपानल रिपोर्ट के आधार पर लगाया गया है, जिसमें इन अकाउंट में कुछ ऐसी एक्टिविटी देखी गई जो कंपनी के नियमों के खिलाफ है. आपको बता दें वॉट्सऐप इससे पहले भी भारत सहित दूसरे देशों में इस तरह के बैन लगाता रहा है.
इतनी हुईं शिकायतें
भारत में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ, वॉटसऐप देश का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. सितंबर में, वॉटसऐप को भारत में रिकॉर्ड 10,442 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं. इनमें से 85 पर कार्रवाई की गई, जिसका अर्थ है कि इन खातों को प्रतिबंधित कर दिया गया या बहाल कर दिया गया.
कंपनी के अनुसार, 'इस यूजर सिक्योरिटी रिपोर्ट में प्राप्त यूजर शिकायतों और वॉटसऐप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए वॉटसऐप की अपनी निवारक कार्रवाइयों का विवरण शामिल है.' इसके अलावा, कंपनी को सितंबर में देश में शिकायत अपीलीय समिति से छह आदेश मिले और उन्होंने इसका अनुपालन किया.
लाखों भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए केंद्र ने हाल ही में शिकायत अपीलीय समिति (जीएसी) लॉन्च की है जो सामग्री और अन्य मुद्दों के संबंध में उनकी चिंताओं को देखती है. नवगठित पैनल, बिग टेक कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए देश के डिजिटल कानूनों को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के फैसलों के खिलाफ उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई अपील पर गौर करेगा. जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में वॉट्सऐप और भी अकाउंट को बंद कर सकता है.
यह भी पढ़ें :
WhatsApp पर अनजान नंबर करते हैं परेशान? अगर हां, तो ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक