WhatsApp ने 65 लाख इंडियन अकाउंट्स को किया बैन, मत करना ऐसी गलती
WhatsApp: वॉट्सऐप ने मई महीने में 65 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स को बैन किया है. ये सभी अकाउंट्स नियमों के खिलाफ जाकर अलग-अलग गतिविधियों में लिप्त थे.
WhatsApp Safety report May: नए IT रूल 2021 के बाद से सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी पड़ती है. वॉट्सऐप ने मई महीने की रिपोर्ट जारी कर दी है और कंपनी ने 1 मई से लेकर 31 मई के बीच 65,08,000 अकाउंट बैन किए हैं. इनमें से 24,20,700 अकाउंट को कंपनी ने खुद बिना किसी शिकायत के बैन किया है. मई महीने में वॉट्सऐप को 3,912 शिकायते अकाउंट बैन के लिए मिली थी जिसमें से कंपनी ने 297 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की है.
भारत में वॉट्सऐप के 500 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. कंपनी प्लेटफार्म को सेफ और सिक्योर बनाएं रखने के लिए हर महीने गलत तरह के अकाउंट को बैन कर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है. अप्रैल महीने में वॉट्सऐप ने भारत में 74 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए थे. अगर आप भी वॉट्सऐप पर गलत चीजों में लिप्त हैं जैसे एब्यूज, एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट, फ्रॉड या अन्य कुछ भी तो कंपनी आपका अकाउंट का भी बैन कर सकती है.
हाल ही में ऐप में एड हुआ है ये फीचर
वॉट्सऐप ने यूजर्स को चैट ट्रांसफर करने के लिए एक नया ऑप्शन दिया है जिसके तहत वे बिना गूगल ड्राइव के एक फोन से दूसरे फोन में चैट्स को ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें नए फोन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करना होगा. साथ ही दोनों स्मार्टफोन का WiFi और लोकेशन ऑन होना चाहिए. कंपनी ने कहा कि ये फीचर फास्ट चैट ट्रांसफर में लोगों की मदद करता है और उनका समय भी बचाता है.
ट्विटर ने 11 लाख अकाउंट किए थे बैन
नए आईटी रूल के तहत एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने 26 अप्रैल से लेकर 25 मई के बीच 11 लाख इंडियन अकाउंट को बैन किया था. ट्विटर ने दुर्व्यवहार/उत्पीड़न, बाल यौन शोषण, हेटफुल कंडक्ट, संवेदनशील वयस्क सामग्री, मानहानि जैसे मुद्दों पर कार्रवाई की थी. कंपनी ने इस अवधि के दौरान कुल 11,32,228 अकाउंट और 1,843 टेररिज्म से जुड़े अकाउंट को बैन किया था.
यह भी पढ़ें: Elon Musk का ट्विटर पर नया रिकॉर्ड, 38 वर्ड के इस ट्वीट पर आए 408 मिलियन से ज्यादा व्यूज, आपने देखा?