WhatsApp New Feature : कंप्यूटर पर WhatsApp यूज करना हुआ और आसान, कंपनी ने लॉन्च किया वॉट्सऐप विंडो ऐप, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड
WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप ने अब अपना डेस्कटॉप ऐप जारी कर दिया है. इसे अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) विंडो ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह वॉट्सऐप वेब के विकल्प के रूप में काम करेगा.
WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप (WhatsApp) न सिर्फ स्मार्टफोन के लिए बल्कि कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी वॉट्सऐप के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसके लिए वॉट्सऐप वेब वर्जन में कई फीचर्स जोड़े गए हैं. इसी कड़ी में कंपनी ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अब वॉट्सऐप का डेस्कटॉप ऐप जारी कर दिया है. इसे अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) विंडो ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह वॉट्सऐप वेब के विकल्प के रूप में काम करेगा. हालांकि अभी यह बीटा अवतार में ही है.
अब ब्राउजर पर नहीं होना होगा निर्भर
क्योंकि कंपनी ने अब लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए वॉट्सऐप को लॉन्च कर दिया है, ऐसे में अब लोगों को कंप्यूटर पर वॉट्सऐप वेब को चलाने के लिए फायरफॉक्स, क्रोम या माइक्रोसॉफ्ट एज पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. वॉट्सऐप के कंप्यूटर ऐप के लिए सिस्टम में x64 आर्किटेक्चर बेस्ड सीपीयू और विंडो 10 का 14316.0 या इससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है.
इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड
- सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट विंडो स्टोर पर जाएं. माइक्रो सॉफ्ट विंडो स्टोर के लिए आप सर्च ऑप्शन पर Microsoft Store टाइप करें.
- जब विंडो स्टोर खुल जाए तो यहां वॉट्सऐप डेस्कटॉप (WhatsApp Desktop) टाइप करें.
- जब वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप सामने आ जाए तो Get बटन पर क्लिक करें, इसके बाद वह डाउनलोड होने लगेगा.
- डाउनलोड होने के बाद ऐप विंडो स्टोर में दिखेगा. अब आप उस ऐप पर क्लिक करके अपनी बेसिक जानकारी डालकर लॉगिन करें. लॉगिन प्रक्रिया फोन की तरह ही है.
- इस बात का ध्यान रखें कि अभी यह शुरुआती स्तर पर है ऐसे में ऐप में कई बार कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें
Mobile Use : मोबाइल पर समय बिताने में भारत चौथे नंबर पर, इंडोनेशिया को मिला है पहला स्थान
Discount on iPhone 13: इससे सस्ता नहीं मिलेगा iPhone 13! मिल रहा 24 हजार रुपये तक का डिस्काउंट