इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट वर्जन 2.21.71 जारी कर दिया है. इसके साथ ही iOS को कई काम के फीचर्स मिलने वाले हैं. इनमें सबसे खास फीचर है जिसके तहत यूजर्स फोटो को बिना खोले ही उसे देख सकेंगे. iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप अब फोटो और वीडियो के पहले प्रीव्यू शो करेगा, जिससे बिना फाइल ओपन करे यूजर जल्दी से कंटेंट देख पाएंगे.
जल्द रोलआउट होगा ये भी फीचर
इसके अलावा व्हाट्सऐप बेहद खास फीचर भी रोलआउट करने वाला है जिसका कई यूजर्स को इंतजार था. ऐप में अब ग्रुप चैट डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर आने वाला है, जिसके जरिए एडमिन के अलावा ग्रुप के अन्य मेंबर्स भी मैसेज को डिसअपीयर कर पाएंगे. इसके लिए एडमिन को मेंबर्स को इसका एक्सेस देना होगा. इससे पहले सिर्फ ग्रुप एडमिन ही मैसेज को गायब कर सकता था.
घटेगा डिसअपीयरिंग मैसेज का टाइम
व्हाट्सऐप डिसअपीरियरिंग मैसेज यूजर्स को ऐसे मैसेज भेजने की परमिशन देता है जो सात दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं. मसलन अगर कोई यूजर सात दिन के अंदर व्हाट्सऐप नहीं खोलता है तो मैसेज अपने आप गायब हो जाता है, लेकिन व्हाट्सऐप के ओपन होने तक मैसेज का प्रीव्यू नोटिफिकेशन में दिखाई देता रहता है. कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज के समय को सात दिन से घटाकर 24 घंटे करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें
कमाल के हैं WhatsApp के ये तीन फीचर्स, कई काम कर देते हैं आसान
WhatsApp के डेस्कटॉप यूजर्स उठा सकते हैं वॉइस और वीडियो कॉलिंग का फायदा, जानिए क्या है तरीका