WhatsApp : वॉट्सएप ने हाल ही में एंड्रॉइड बीटा ऐप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. यह अपडेट ऐप के टैबलेट वर्जन में स्प्लिट व्यू फीचर लेकर आया है. यह नया अपडेट यूजर्स को वाकई बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि अपडेट टैबलेट के इंटरफेस के अनुकूल है. यह आपको बड़ी स्क्रीन पर बेहतर अनुभव देता है. अपडेट के पूरी तरह से रोलआउट होने के बाद यूजर्स एक साथ टैबलेट स्क्रीन पर ऐप के दो अलग-अलग सेक्शन को एक साथ देख सकेंगे और इस्तेमाल कर सकेंगे. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं.
टैबलेट वर्जन के लिए नया अपडेट
नए अपडेट की जानकारी wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में दी है. वेबसाइट ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. हम यहां आपके साथ स्क्रीनशॉट साझा कर रहे हैं. आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि एंड्रॉइड टैबलेट के लिए वॉट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर एक स्प्लिट व्यू काम कर रहा है. इससे पहले टैबलेट वर्जन में वॉट्सएप इस्तेमाल करने पर चैट व्यू पूरी स्क्रीन पर आता था. ऐसे में किसी की चैट ओपन करने के लिए यूजर्स को हर बार चैट लिस्ट में वापस जाना पड़ता था. हालांकि, नए अपडेट में चैट खोलते समय चैट लिस्ट हमेशा दिखाई देगी. इसके साथ ही, कॉल और स्टेटस व्यू भी उपलब्ध है.
अगर अपडेट न मिले तो क्या करें?
अगर आपको अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो आप अपने एंड्रॉयड टैबलेट के लिए प्ले स्टोर से वॉट्सएप बीटा के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करें. इसके बाद आपको टैबलेट वर्जन के लिए ट्वीक्ड इंटरफेस मिल जायेगा. अगर इसके बाद भी आपको अपडेट नहीं मिलता है तो कुछ दिनों के लिए इंतजार करें, क्योंकि अपडेट को धीरे धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. इसके साथ ही, वॉट्सएप से उम्मीद की जा रही है कि वो आने वाले समय इसी तरह के उपयोगी अपडेट पेश करती रहेगी.
यह भी पढ़ें - हैंडिकैप्ड के लिए खास एप! स्पीच और टेक्स्ट को साइन लैंग्वेज में बदलने के साथ फूड ऑर्डर का भी करेगी काम