बिना हाथ लगाए आप कर सकते हैं WhatsApp कॉल और मैसेज, तरीका बेहद कम लोग जानते हैं
क्या आप जानते हैं कि आप बिना फोन छुए भी वॉट्सऐप पर मैसेज और कॉल कर सकते हैं. अगर नहीं तो आज इस लेख के माध्यम से इस बारे में जानिए.
![बिना हाथ लगाए आप कर सकते हैं WhatsApp कॉल और मैसेज, तरीका बेहद कम लोग जानते हैं WhatsApp call and message can be done without using hands know about hands free whatsapp call बिना हाथ लगाए आप कर सकते हैं WhatsApp कॉल और मैसेज, तरीका बेहद कम लोग जानते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/21efbfb39b0d1a92ebdfafc4b20be5c91675523510094601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिना छुए ऐसे करें वॉट्सऐप कॉल और मैसेज
बिना छुए अगर आप वॉट्सऐप पर किसी को कॉल या मैसेज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्मार्टफोन में मौजूद 'वॉइस असिस्टेंट' ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपने वॉइस असिस्टेंट फीचर ऑन नहीं किया है तो इसे पहले ऑन कर लें.
एंड्रॉयड में इस तरह करें ऑन
वॉइस असिस्टेंट फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं और apps में जाकर वॉइस असिस्टेंट को ऑन कर दें. यहां आपको गूगल को हे गूगल बोलना पड़ेगा जिसके बाद वॉइस असिस्टेंट ऑन हो जाएगा. जब ये फीचर ऑन हो जाए तो फिर आपको 'हे गूगल बोलना है' और फिर आप किसी को मैसेज या कॉल कर सकते हैं.
आईफोन में इस तरह करें
अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको इसमें Siri को ऑन करना होगा. इसके लिए आपको सेटिंग में Siri के ऑप्शन में जाकर इसे टर्न ऑन करना होगा. इसके बाद आप ऐप्स में जाएं और यहां वॉट्सऐप में जाकर 'यूज विद सीरी' के ऑप्शन को क्लिक करें. इस तरह आप बिना छुए किसी को मैसेज या कॉल आईफोन में कर पाएंगे.
ये फीचर तभी काम करेगा जब...
आईफोन हो या एंड्रॉइड, वॉइस असिस्टेंट या Siri का फीचर वॉट्सऐप में तभी काम करेगा जब ये ऐप्लिकेशन लॉक्ड न हो. यानि अगर आपने इस ऐप्लिकेशन में AppLock लगाया हुआ है तो ये काम नहीं करेगा. वॉइस असिस्टेंट या Siri का फीचर मोबाइल में काम करें इसके लिए पहले आपको वॉट्सऐप को खोलना होगा और फिर इसे कमांड देनी होगी. यानि आपका वॉट्सऐप ऑन होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ना बेचे ना फेंके..! पुराने स्मार्टफोन को CCTV बनाकर करें घर या ऑफिस की निगरानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)