इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. इस ऐप के जरिए आप लोगों को कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो आदि कई चीजें शेयर कर पाते हैं. भारत में ये ऐप्लीकेशन आपको हर व्यक्ति के फोन में देखने को मिलेगा. मेटा भी समय-समय पर इस ऐप में अपडेट लाता है ताकि यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके. क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप कुछ काम कर रहे हो और तभी कोई नोटिफिकेशन वॉट्सऐप पर आए और आप उसका रिप्लाई करना चाहते हैं लेकिन काम के चलते ऐसा नहीं कर पाते.

 

हमें यकीन की आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा. ये नहीं भी हुआ तो ये तो जरूर हुआ होगा कि कई बार आपके दोनों हाथ किसी दूसरे काम में व्यस्त होते हैं और तब आप किसी को अगर कॉल या एसएमएस करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं कर पाते हैं. अगर ऐसी समस्या आपको अक्सर आती है तो आज हम इसका समाधान आपको बताने जा रहे हैं. जी हां आप बिना फोन को छुए भी लोगों को मैसेज और कॉल कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका स्मार्टफोन ऑन होना चाहिए. ऑन से यहां मतलब है कि फोन लॉक नहीं होना चाहिए. 

बिना छुए ऐसे करें वॉट्सऐप कॉल और मैसेज


बिना छुए अगर आप वॉट्सऐप पर किसी को कॉल या मैसेज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्मार्टफोन में मौजूद 'वॉइस असिस्टेंट' ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपने वॉइस असिस्टेंट फीचर ऑन नहीं किया है तो इसे पहले ऑन कर लें. 


एंड्रॉयड में इस तरह करें ऑन


वॉइस असिस्टेंट फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं और apps में जाकर वॉइस असिस्टेंट को ऑन कर दें. यहां आपको गूगल को हे गूगल बोलना पड़ेगा जिसके बाद वॉइस असिस्टेंट ऑन हो जाएगा. जब ये फीचर ऑन हो जाए तो फिर आपको 'हे गूगल बोलना है' और फिर आप किसी को मैसेज या कॉल कर सकते हैं.


आईफोन में इस तरह करें


अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको इसमें Siri को ऑन करना होगा. इसके लिए आपको सेटिंग में Siri के ऑप्शन में जाकर इसे टर्न ऑन करना होगा.  इसके बाद आप ऐप्स में जाएं और यहां वॉट्सऐप में जाकर 'यूज विद सीरी' के ऑप्शन को क्लिक करें. इस तरह आप बिना छुए किसी को मैसेज या कॉल आईफोन में कर पाएंगे.  


ये फीचर तभी काम करेगा जब...


आईफोन हो या एंड्रॉइड, वॉइस असिस्टेंट या Siri का फीचर वॉट्सऐप में तभी काम करेगा जब ये ऐप्लिकेशन लॉक्ड न हो. यानि अगर आपने इस ऐप्लिकेशन में AppLock लगाया हुआ है तो ये काम नहीं करेगा. वॉइस असिस्टेंट या Siri का फीचर मोबाइल में काम करें इसके लिए पहले आपको वॉट्सऐप को खोलना होगा और फिर इसे कमांड देनी होगी. यानि आपका वॉट्सऐप ऑन होना चाहिए.  


यह भी पढ़ें: ना बेचे ना फेंके..! पुराने स्मार्टफोन को CCTV बनाकर करें घर या ऑफिस की निगरानी