WhatsApp Call Link feature: वॉट्सऐप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. मैसेज के अलावा, मेटा के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स को वॉयस और वीडियो कॉल करने की भी अनुमति देता है. इस बार, प्लेटफॉर्म ने अपने वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर कॉल लिंक के लिए एक नया अपडेट रोल आउट किया है.
कॉल लिंक फीचर वर्तमान में वॉट्सऐप के कॉल टैब पर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है. यह सुविधा यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट के साथ वॉयस या वीडियो कॉल लिंक बनाने और शेयर करने की अनुमति देती है. लिंक खोलने के बाद यह सीधे उनके कॉन्टैक्ट्स को सक्रिय वॉयस या वीडियो कॉल से जोड़ देगा.
हर बार उपयोगकर्ता कॉल लिंक बनाते हैं, तो URL 22 कैरेक्टर का होता है और ये हर बार अलग होता है. ताकि कोई भी उनके कॉल लिंक का अनुमान न लगा सके. यदि उपयोगकर्ता अपने बनाए गए लिंक को खो देते हैं या भूल जाते हैं, तो दूसरा लिंक बनाना आसान होता है. ये लिंक 90 दिनों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यूजर उन लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं जिन्हें वे अपने कॉल लिंक में प्रवेश नहीं कराना चाहते हैं.
इस तरीके से वॉट्सऐप वॉयस या वीडियो कॉल लिंक बना और शेयर कर सकते हैं.
- अपने iOS या एंड्रॉइड डिवाइस पर वॉट्सऐप खोलें
- कॉल टैब पर जाएं
- सबसे ऊपर उपलब्ध क्रिएट कॉल लिंक ऑप्शन पर टैप करें
- अपने कॉल प्रकार का चयन करें, चाहे आप वीडियो या साउंड कॉल करना चाहते हैं
- शेयर लिंक या कॉपी लिंक बटन को हिट करें
- वॉट्सऐप चैट, ग्रुप या किसी अन्य ऐप में लिंक भेजें
यह भी पढ़ें-
Google News App: गूगल वॉच में जल्द आने वाला है ये शानदार ऐप, देखें डिटेल्स