WhatsApp Payment: व्हाट्सऐप अपनी पेमेंट सर्विस को यूजर फ्रेंडली बनाने और प्रतिद्वंद्वी कंपनी को चुनौती देने के लिए उसमें लगातार बदलाव कर रहा है. अब कंपनी पेमेंट सर्विस में एक और बदलाव करने जा रही है. इसके तहत इसके यूजर्स को अब किसी भी पेमेंट से पहले अपनी आइडेंटिटी वेरिफाई करनी पड़ सकती है. इसके बाद ही वे लेनदेन कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप जल्द ही इसका नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. हालांकि व्हाट्सऐप की तरफ से अभी इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.


मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि Whatsapp v2.21.22.6  के बीटा संस्करण में कई बदलाव हो सकते हैं. यही नहीं, व्हाट्सऐप दुनिया के कुछ अन्य देशों में भी पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की जरूरत सिर्फ उन लोगों के लिए ही हो सकती है, जो व्यावसायिक उद्देश्य के लिए रुपये रिसिव करेंगे. बता दें कि व्हाट्सऐप ने भारत में पेमेंट सर्विस की शुरुआत 2020 में की थी. जून 2021 में इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया था. भारत में इसे पेटीएम, फोनपे, गूगल-पे और एमेजॉन पे से मुकाबला करना पड़ रहा है.


अभी कैसे होती है पेमेंट


फिलहाल व्हाट्सऐप पे की सुविधा भारत और ब्राजील में ही है. मौजूदा समय में व्हाट्सऐप पेमेंट के लिए बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर को ही वेरिफाई करता है. वहीं ब्राजील में यूजर्स को फेसबुक पे के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड को वेरिफाई करना पड़ता है. यहां ये भी जानना जरूरी हे कि भारत में यूपीआई (United Payments Interface) सर्विस देने वाली अन्य कंपनियों में गूगल पे और फोन पे यूजर्स से आइडेंटिटी वेरिफाई करने को नहीं कहती है. वहीं पेटीएम और मोबिक्विक जैसी कंपनी यूजर्स से केवाईसी कराने को कहती है.


ये भी पढ़ें


WhatsApp Trick: व्हाट्सएप पर कई लोगों को भेजना चाहते हैं एक ही मैसेज, बिना ग्रुप बनाएं भी कर सकते हैं ऐसा, जानें तरीका


Amazon Festival Sale: डेली काम में आने वाले हेयर ट्रिमर, हेयर ड्रायर और शेविंग ट्रिमर जैसे सामान खरीदें सेल में, कीमत बस 500 रुपये से शुरू