WhatsApp जल्द रोल आउट कर सकता है मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर, इतने फोन में चला सकेंगे एक ही अकाउंट
एक रिपोर्ट से ये भी पता चला था कि WhatsApp में Linked Devices सेक्शन के जरिए मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट दिया जाएगा. यूजर्स Link a New Device option पर क्लिक करके दूसरे डिवाइस को जोड़ पाएंगे.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप में से एक है. नए साल के साथ ही WhatsApp भी ऐप में कुछ नए फीचर्स लेकर आ रहा है. खबर है कि व्हाटसऐप लंबे समय से मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट फीचर पर काम कर रहा है. एक ताजा रिपोर्ट के जरिए WhatsApp के मल्टी-डिवाइस फीचर को लेकर कुछ और जानकारी मिली है.
WhatsApp के फीचर्स और अपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo की मानें तो WhatsApp ये टेस्ट कर रहा है कि फीचर के ऑन होने पर कॉल कैसे कॉन्फिगर होने लगेगी. हाल ही में WhatsApp इसकी भी टेस्टिंग कर रहा है कि मल्टी डिवाइस में एक ही WhatsApp अकाउंट के लिए कॉलिंग फीचर कैसे काम करेगा. इसके बाद इस फीचर के जल्द आने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
चार डिवाइस में चला सकेंगे एक WhatsApp इससे पहले भी मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट फीचर को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं. पता चला था कि यूजर्स एक साथ चार अलग-अलग डिवाइसे पर एक ही WhatsApp अकाउंट चला सकेंगे. साथ ही वेब यूज करने के दौरान यूजर्स का जो प्राइमरी डिवाइस होगा उस पर ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
इनेबल और डिसेबल करने के लिए होगा बटन एक रिपोर्ट से ये भी पता चला था कि WhatsApp में Linked Devices सेक्शन के जरिए मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट दिया जाएगा. यूजर्स Link a New Device option पर क्लिक करके दूसरे डिवाइस को जोड़ पाएंगे. साथ ही साथ यूजर्स फीचर को टॉगल बटन के जरिए इसे इनेबल और डिसेबल भी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें
ऐसे क्रिएट करें WhatsApp बिजनेस अकाउंट, जानिये वॉट्सएप बिजनेस अकाउंट के फीचर्स ऐसे क्रिएट करें WhatsApp बिजनेस अकाउंट, जानिये वॉट्सएप बिजनेस अकाउंट के फीचर्स