WhatsApp changing UI: वॉट्सऐप ऐप एक्सपीरियंस को बदलने के लिए UI को चेंज करने वाला है. यानि जल्द आपको ऐप बदला-बदला नजर आएगा. इससे परेशानी बुजुर्गों को ज्यादा होगी क्योकि वे ऐप के वर्तमान इंटरफेस के आदि हो चुके हैं. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी टॉप बार को बॉटम में शिफ्ट करने वाली है. यानि आपको चैट्स, स्टैटस और कॉल्स का ऑप्शन जल्द बॉटम में मिलेगा. communities ऑप्शन को भी कंपनी नए तरीके से बॉटम में प्लेस करने वाली है. साथ ही वर्तमान में टॉप पर दिखाई देने वाला ग्रीन कलर भी कंपनी हटा रही है.


ग्रीन कलर के बजाय आपको वाइट कलर में अब सारे ऑप्शन दिखेंगे. ग्रीन कलर बस अब WhatsApp लोगो और मैसेज बटन में दिखाई देगा. नए UI में आपको कॉल्स का ऑप्शन एकदम लास्ट में मिलेगा. कंपनी पहले चैट्स, फिर स्टेटस, इसके बाद Communities और फिर कॉल्स के ऑप्शन को रखने वाली है. आपकी सुविधा के लिए यहां हम एक स्क्रीशॉट जोड़ रहे हैं. इसके अलावा नए अपडेट में आपको चैट्स को फ़िल्टर करने के लिए All, Unread, Personal और Business का ऑप्शन मिलेगा. आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर आसानी से चैट्स को फ़िल्टर कर सकते हैं.


ध्यान दें, फिलहाल ये अपडेट वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में देखें गए हैं. आने वाले समय में कंपनी इन्हें सभी के लिए लाइव कर सकती है. अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.




इस फीचर पर भी चल रहा काम 


वॉट्सऐप ऐप में ईमेल वेरिफिकेशन फीचर को जोड़ रहा है. ईमेल की मदद से लोग अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे. ईमेल से लॉगिन करने के लिए पहले आपको अपने ईमेल को वेरिफाई करना होगा. वेरिफाई हो जाने के बाद आप ईमेल के जरिए भी वॉट्सऐप अकाउंट को खोल पाएंगे.  


यह भी पढ़ें:


iQOO Z7 Pro 5G हुआ लॉन्च, वनप्लस Nord Ce 3 से कम है कीमत, स्पेक्स ये सब मिलते हैं