WhatsApp: मेटा अपने मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में हमेशा कुछ ना कुछ नए अपडेट करता रहता है ताकि यूजर्स व्हाट्सऐप के प्रति हमेशा आकर्षित रहें. इस बार भी व्हाट्सऐप में एक नया फीचर जोड़ा गया है. यह फीचर व्हाट्सऐप चैनल के लिए है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
व्हाट्सऐप में आया नया फीचर
व्हाट्सऐप ने करीब एक साल पहले अपने प्लेटफॉर्म पर पोल की सुविधा शुरू की थी, जिसके जरिए यूजर्स किसी भी सवाल का जवाब मांगने के लिए कुछ ऑप्शन्स के साथ पोल क्रिएट कर सकते थे, और उसे अपने दोस्तों या ग्रुप में भेज सकते थे. अब व्हाट्सऐप ने पोल को व्हाट्सऐप चैनल में भी शेयर करने का ऑप्शन शुरू कर दिया है.
इससे यूजर्स को अपने किसी भी सवाल पर ज्यादा वोट्स मिल पाएंगे. अभी तक यूजर्स पोल क्रिएट करने के बाद उसे एक-एक अपने फ्रेंड या किसी ग्रुप में भेजते है, जहां उन्हें अपने सवाल पर ज्यादा वोटिंग नहीं मिल पाती है. लेकिन अब व्हाट्सऐप चैनल पर पोल शेयर करने से यूजर्स को किसी भी पोल पर ज्यादा वोटिंग मिल सकती है.
एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को मिला यूज करने का मौका
व्हाट्सऐप के आने वाले सभी फीचर्स और तमाम ख़बरों पर नज़र रखने वाली वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक इस फीचर को यूजर्स ने फिलहाल सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए पेश किया है. इस वेबसाइट ने बीटा यूजर्स को मिले इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. मेटा ने व्हाट्सऐप चैनल के लिए पोल को शेयर करने वाले इस नए फीचर को एंड्रॉयड बीटा 2.23.24.12 अपडेट के लिए जारी किया है, जो कि फिलहाल एक टेस्टिंग मोड है.
कंपनी बीटा यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के अनुसार अपने इस फीचर को बेहतर बनाने में लगी हुई है, और फिर इस फीचर को आम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, आईओएस के बीटा यूजर्स के लिए अभी तक इस फीचर को जारी नहीं किया गया है, ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि आईफोन चलाने वाले यूजर्स को यह फीचर कब मिलेगा.