WhatsApp: अगर आप व्हाट्सऐप यूज़र्स हैं तो आपको हर रोज किसी न किसी नए फीचर्स की सौगात मिलती रहती होगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि व्हाट्सऐप आय दिन नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. आइए हम आपको व्हाट्सऐप के एक लेटेस्ट फीचर के बारे में बताते हैं, जिसके जरिए आप अपने पसंदीदा व्हाट्सऐप चैनल को पिन कर पाएंगे.


व्हाट्सऐप में आया एक नया फीचर


व्हाट्सऐप ने अपने चैनल सर्विस में एक नया पिन फीचर जोड़ा है. इस फीचर का फायदा उठाते हुए यूज़र्स अपने मनपसंद चैनल को पिन कर पाएंगे. यूज़र्स जब अपने व्हाट्सऐप पर पसंदीदा चैनल को पिन कर देंगे तो उस चैनल द्वारा आने वाली अपडेट यूज़र्स को सबसे पहले दिखाई देगी. 


इस फीचर के आने से पहले तक लोगों को अपने पसंदीदा व्हाट्सऐप चैनल का लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए उस चैनल को सर्च करना पड़ता है, लेकिन चैनल को पिन करने के बाद आपको अपने पसंदीदा व्हाट्सऐप चैनल टॉप पर ही दिखाई देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल डेस्कटॉप के यूज़र्स कर पाएंगे.


हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है कि व्हाट्सऐप चैनल को पिन करने वाला नया फीचर एंड्रॉयड या आईफोन यूज़र्स के लिए भी चालू हुआ है या नहीं. बहरहाल, अगर एंड्रॉयड और आईफोन वालों के लिए यह फीचर चालू नहीं भी हुआ है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप का यह फीचर हर डिवाइस के यूज़र्स यूज़ कर पाएंगे. 


चैनल को पिन कैसे करें?


व्हाट्सऐप ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए इस नए फीचर की जानकारी दी है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपने डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करने वाले व्हाट्सऐप पर इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे.



  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में व्हाट्सऐप खोलना होगा.

  • उसके बाद होम स्क्रीन के टॉप पर चैनल वाले बटन का एक आइकन दिख रहा होगा, उसे क्लिक करना होगा.

  • अब आप अपने पसंदीदा व्हाट्सऐप चैनल को सर्च करें, और उसके आगे बने एरो पर क्लिक करें.

  • अब आपको उस चैनल के आगे पिन करने का नया ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.


अब आपके व्हाट्सऐप अकाउंट वो व्हाट्सऐप चैनल चैनल्स की लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देगा, जिसे आपने पिन किया है. उसके बाद जब भी उस चैनल में कोई अपडेट आएगा तो आपको वो अपडेट सबसे ऊपर और सबसे पहले दिखाई देगा. अब देखना होगा कि व्हाट्सऐप अपने इस खास फीचर्स को मोबाइल यूज़र्स के लिए कब तक जारी करता है.


यह भी पढ़ें:


Flipkart की नई सेल हुई शुरू, 5 अगस्त तक मिलेगा बंपर डिस्काउंट, ग्राहकों को अब अमेज़न सेल का है इंतजार