WhatsApp Latest Features: यूजर्स को काफी समय से इस बात को लेकर परेशानी थी कि कोई भी शख्स सिर्फ उनके फोन नंबर का यूज करके उनसे व्हाट्सऐप पर कनेंक्ट हो सकता है. इसी परेशानी को सॉल्व करने के लिए कंपनी ने पीसी यूजर्स के लिए एक नया फीचर निकाला है. इसकी मदद से यूजर मैसेजिंग ऐप पर अपने  नंबर को सुरक्षित रख सकते हैं. नए फीचर में एक प्राइवेसी ऑप्शन को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा इस फीचर में किसी से कनेंक्ट करने के लिए नंबर की जगह यूजरनेम शेयर करना होगा. फिलहाल ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. WaBetaInfo की माने तो इस फीचर को चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है. 


कैसे काम करेगा नया फीचर 


WaBetaInfo ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक स्क्रीनशॉट दिया गया है. उसके मुताबिक अब अपने नंबर के बजाए अपना यूजरनेम शेयर कर सकते हैं किसी को भी व्हाट्सऐप पर अपने साथ कनेक्ट करने के लिए. इस फीचर के आने के बाद से लोगों को किसी को ऐड करने के लिए अपना नंबर शेयर नहीं करना होगा. इस फीचर से स्टॉक होने से भी बचा जा सकेगा. कंपनी जल्द ही इसे वेब वर्शन के लिए भी उपलब्ध कराएगी.  




शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में एक नोट भी दिया हुआ है, जिसमें लिखा है कि, 'आपके दोस्त और फैमली यूजरनेम प्रोफाइल के जरिए व्हाट्सऐप पर संपर्क कर सकते हैं. आपकी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के लिए फोन नंबर की जगह यूजरनेम शो होगा'.


वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब करने पर चल रहा काम


यूजरनेम प्रोफाइल फीचर के अलावा व्हाट्सऐप और भी कई सर्विस पर काम कर रहा है, जिसमें वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब करने का फीचर भी शामिल है. WaBetaInfo के मुताबिक इस फीचर की मदद से वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब किया जा सकेगा. इसका ऑप्शन वॉयस नोट के नीचे दिखाई देगा. इस फीचर से यूजर को वॉयस नोट्स का टेक्स्ट वर्जन मिल सकेगा. 


ये भी पढ़ें-


अब और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेगा Whatsapp Status, कंपनी ने रोलआउट किया नया फीचर