WhatsApp Chat Color Theme Feature: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप नए फीचर्स पर लगातार काम कर रहा है. नए फीचर्स पहले बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किए जाते हैं और फिर इन्हें आम लोगों के लिए रोलआउट किया जाता है. इसी बीच अब वॉट्सऐप पपर एक नए कलर पर आधारित थीम दिखाई देने वाली है, जो कि आईफोन यूजर्स के लिए है. अगर किसी को ये बदलाव पसंद न आए तो वो अपने हिसाब से वॉट्सऐप की थीम अपने फेवरेट कलर के हिसाब से सेट कर सकते हैं.
अब तक हम अपने वॉट्सऐप पर सिर्फ दो ही कलर थीम देखते आ रहे हैं, रेगुलर मोड या फिर डार्क मोड...लेकिन अब आप अपने हिसाब से अलग-अलग रंगों की थीम चुन सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स चैट बबल्स का कलर भी बदल सकेंगे. अभी इस फीचर की टेस्टिंग वॉट्सऐप के iOS बीटा वर्जन पर चल रही है. इस फीचर को iOS Beta Version 24.11.10.70 में देखा गया है, जिसे पब्लिक के लिए धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा.
कैसे कर सकेंगे यूज?
WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर को यूज करने के लिए आपको वॉट्सऐप अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा, यहां आपको चैट का ऑप्शन दिखाई देगा. जब आप यहां क्लिक करेंगे तो यूजर को Theme ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वॉट्सऐप यूजर को डिफॉल्ट चैट थीम ऑप्शन दिखाई देगा. आप यहां जिस भी कलर को चुनेंगे, उसका डिफॉल्ट चैट थीम बन जाएगा.
जब आप यह थीम चेंज करेंगे तो आपकी चैट के बैकग्राउंड और चैट बबल्स दोनों का रंग बदल जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स को पांच कलर ऑप्शन दे सकती है. इनमें ग्रीन, ब्लू, वाइट, पिंक और वायलेट शामिल कलर शामिल हैं. बाद में इसमें और कलर एड किये जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Aadhaar से अगर गलत मोबाइल लिंक है, तो जाना पड़ेगा जेल! इन स्टेप्स को फॉलो कर तुरंत करें ऑनलाइन चेक