सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले ऐप में 'चैट लॉक' फीचर यूजर्स को दिया है. इस फीचर की मदद से आप अपनी सीक्रेट चैट्स को पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं. हालांकि लॉक करने के बाद भी इसमें एक समस्या ये थी कि चैट लॉक होने के बाद एक फोल्डर चैट लिस्ट के टॉप में नजर आता था जिसमें लॉक्ड चैट्स लिखा रहता था. इससे कोई भी ये जान सकता था कि आपने कुछ चैट्स लॉक की हैं. इस परेशानी को खत्म करने के लिए वॉट्सऐप ने कुछ समय बाद एक और नया फीचर 'हाइड लॉक फोल्डर' का दिया. आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि आप कैसे वाट्सएप पर अपनी सीक्रेट चैट्स को लॉक करने के साथ-साथ हाइड कर सकते हैं और एक कोड के माध्यम से इसे सर्च बर पर एक्सेस कर सकते हैं.


ऐसे कीजिए किसी भी वॉट्सऐप चैट को लॉक


वॉट्सऐप चैट को लॉक करने के लिए सबसे पहले आप ऐप में जाएं और जिस भी व्यक्ति ही चैट को आप लॉक करना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल पर जाएं या देर तक उसके नाम पर क्लिक करें. प्रोफाइल के अंदर जाने पर आपको चैट लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा. इसे ऑन करते ही फिंगरप्रिंट लॉक द्वारा आपकी ये चैट लॉक हो जाएगी और एक अलग फोल्डर में चले जाएगी.


एक बार चैट लॉक होने के बाद जब आप 'लॉक्ड फोल्डर' में जाएंगे तो यहां टॉप राइट कॉर्नर पर आपको तीन डॉट दिखेंगे. इस पर क्लिक करें और यहां आपको हायड लॉक्ड चैट का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक पासवर्ड दर्ज करना होगा जो आपके लॉक स्क्रीन पासवर्ड से अलग होना चाहिए ताकि प्राइवेसी बनी रहे. पासवर्ड सेट करने के बाद आपकी लॉक्ड चैट्स गायब हो जाएंगी.


कैसे दिखेंगी फिर गायब चैट्स?  


लॉक्ड चैट्स को एक्सेस करने के लिए आपको ऐप की सर्च बार में आपके द्वारा सेट किए गए पासवर्ड को दर्ज करना होगा. जैसे ही आप पासवर्ड डालेंगे तो फौरन लॉक्ड चैट का फोल्डर आपको नजर आने लगेगा. इस फीचर की मदद से केवल आप ही अपनी चैट्स को देख पाएंगे और आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी. 


ध्यान दें, आप चैट्स को हाइड करने के दौरान डाल रहे पासवर्ड में इमोजी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Nothing Phone 2a का कैसा होगा डिजाइन और कैमरा सेटअप? कीमत क्या रहेगी, सब कुछ यहां जानिए