WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर से अब व्हाट्सएप यूजर iOS से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर कर सकेंगे. इस चैट माइग्रेशन फीचर को व्हाट्सएप ने आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. फिलहाल इस फीचर को व्हाट्सएप ने सैमसंग के स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया है. इस चैट माइग्रेशन फीचर को कंपनी ने पिछले महीने ग्लैक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान की थी. पर उस वक्त यह फीचर केवल फोल्डेबल फोन्स के लिए जारी किया था.
वहीं अब इस चैट माइग्रेशन फीचर को सैमसंग के कई सारे फोन में उपलब्ध करा दिया गया है. इस नए फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपना अकाउंट इंफॉर्मेशन, प्रोफाइल फोटोज, पर्सनल चैट्स, ग्रुप चैट्स, पुराने चैट्स, मीडिया और सेटिंग्स आईफोन से सैमसंग स्मार्टफोन्स में ट्रांसफर कर सकते हैं. व्हाट्सएप ने बताया कि यूजर्स अपने कॉल लॉग्स और विजिबल नेम को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
फिलहाल सैमसंग के मोबाइल में काम करेगा नया फीचर
WhatsApp Chat Migration फीचर की घोषणा कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए की है. कंपनी का यह नया फीचर सैमसंग के र्टस्विच ऐप का 3.7.22.1 या इससे ज्यादा का वर्जन और एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर के वर्जन में काम कर रहे हैं. कंपनी ने यह भी बताया है कि बहुत जल्द इस फीचर को अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इसके अलावा आईफोन में वाट्सऐप आईओएस वर्जन 2.21.160.17 या नया होना चाहिए और नए सैमसंग फोन में वाट्सऐप एंड्रॉयड वर्जन 2.21.16.20 या नया होना चाहिए. नए डिवाइस में सैमसंग स्मार्टस्विच ऐप वर्जन 3.7.22.1 या नया इंस्टॉल होना चाहिए.
ऐसे करें अपने चैट को माइग्रेट
सबसे पहले अपने सैमसंग फोन को USB टाइप-सी टू लाइनटनिंग केबल के साथ iPhone से कनेक्ट करें.
सेटअप के लिए सैमसंग स्मार्ट स्विच स्टेप्स को अपनाएं.
नोटिफिकेशन दिखाई देने के बाद नए सैमसंग फोन में दिखाई दे रहे QR कोड को iPhone कैमरे से स्कैन करें.
iPhone में स्टार्ट पर टैप करें और इंतजार करें.
फिर नए सैमसंग फोन में सेटअप करें
होम स्क्रीन आने पर वॉट्सऐप शुरू करें और पुराने फोन नंबर से ही लॉग-इन करें.
इसके बाद import पर टैप करें और प्रोसेस को अच्छी तरह से पूरा होने दें.
नए फोन का एक्टिवेशन पूरा होने पर आपको आपके चैट्स नजर आएंगे.
आपका डेटा पुराने iPhone में तब तक संरक्षित रहेगा जबतक आप ऐप को हटा नहीं देते या चैट को डिलीट नहीं कर देते.
यह भी पढ़ें: